Home > अवध क्षेत्र > कानपुर के डाक्टरो को लाईफटाईम काॅन्ट्रिब्यूशन टू लैब मेडिसीन की उपाधि से किया गया सम्मानित

कानपुर के डाक्टरो को लाईफटाईम काॅन्ट्रिब्यूशन टू लैब मेडिसीन की उपाधि से किया गया सम्मानित

कानपुर नगर | डायग्नोस्टिक कं0 ट्रांसएशिया बायो मेडिकलस ने स्थानीय होटल में आयोजित अपनी 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हिमैटोलाॅजी एनालाइजर्स को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नगर के मशहूर संस्थानों से 160 से अधिक वरिष्ठ पैथोलाजिस्ट, बायोकेमिस्ट एवं लैबोरेटरी तकनीशियनों ने हिस्सा लिया तथा डा0 डिमिट्रिस जायंटजूडिस ने डाक्टर्स को उपकरणों के बारे में बताया तथा वैज्ञानिक जानकारी दी।सुदीप पैथोलाॅजी एव बायोप्सी सेंट के डा0 सुदीप ठाकुर ने एच 360 के बारे में, केयर हास्पिटल के डा0 अजय ने एच 560 तथा सीता पैथोलाॅजी के डा0 एमके खरे ने एलाईट 580 की जानकारी दी। इस अवसर पर डा0 प्रवीण सारस्वत, डा उमेश पालीवाल, डा0 बीनएन त्रिपाठी, डा0 आकृति आहूजा को लाईफटाईम काॅन्ट्रिब्यूशन टू लैब मेडिसीन की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस दोरान सुरेश वाजिरानी ने कहा कि उच्च गुणवत्ता की डायग्नोस्टि को किफायती बनाने की तलाश की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अगली पीढी के ये उपकरण कई फीचर्स से सुसजिज्त है और ये संस्थानो, क्लीनिशियनों और लैबोरेटरी टेक्नालाॅजिस्ट को सटीक डायग्नोसिस देने में मदद करेगे। बताया मरीजों में बीमारी का पता लगाने औरउसकी निगरानी के लिए रक्त कोशिकाओं को गिनने और उनके प्रकार का पता लगाने के लिए हिमैटोलाजी एनालाइजर का बउे पैमाने पर इस्तेमाल होता है। सोफिस्टिकेटेड एनालाइनजर कोशिका के आकृति विज्ञान को मापते है और छोटी कोशिकाओं की आबादी का पता लगाकर रक्त से जुड दुर्लभ बीमारियों का पता लगा सकते है। बताया गया कि ट्रासएशिया के स्वदेशी अनुसंधान के नीतजे के तौर पर आधुनिक उपकरण, मेक इन इंडिया के तहत बनाये है और टेक्नोलाॅजी का विकास किया जा रहा है। यह स्वास्थ्य रक्षा के प्रति पूरी दुनिया भर में पहचाना गया है तथा ट्रांसएशिया को कई पुरस्कार मिल चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *