Home > अवध क्षेत्र > राष्ट्रीय सूचना अधिकार आज़ाद मिशन एसोसियन के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल सभा हुई संपन्न

राष्ट्रीय सूचना अधिकार आज़ाद मिशन एसोसियन के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल सभा हुई संपन्न

सीतापुर। दिनांक 26/09/2021 को राष्ट्रीय सूचना अधिकार आज़ाद मिशन एसोसियन के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल सभा संपन्न हुई, जिसमे बिहार राज्य में आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल जी की निर्मम हत्या को लेकर सभी आरटीआई कार्यकर्ताओ ने भारी रोष व्यक्त किया वह सभी पदाधिकारियो की सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारणी ने शहीद हुए अपने साथी आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल जी के परिवार की आर्थिक सहायता की घोषणा की वह जल्द ही एसोसिएशन की एक टीम घटनास्थल पर जाकर पीड़ित के परिवार को सांत्वना देगे वह दोषियो को सजा दिलाने के लिए राष्ट्रीय सूचना अधिकार आज़ाद मिशन एसोसिशन के द्वारा शहीद हुए विपिन अग्रवाल जी के अधूरे कार्य वह न्याय के लिए किसी भी हद तक जाएंगे । यह निर्णय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिया गया संकल्प है, कार्यकारिणी के संयोजक, विपिन कुमार त्यागी, अध्यक्ष अनुज कुमार सागर, उपाध्यक्ष शांत कुलवीर जी, राजेन्द्र सिंह उ प्र, चंद्रिका जी हरियाणा, आर के जी m p से, शिव कुमार जी सतना मप से, राम सिंह जी, चद्रवेडिका सेन जी छतिशगढ़, गोविन्द जी, हनुमान प्रसाद जी, रवीन्द्र कुमार जी, श्री सतपाल सिंह जी, सुनील तंवर जी, उज्जवल तिवारी जी, लक्ष्मी दत्त जोसी, नूर अंसारी जी, कृष्ण कुमार जी, आदि भारी संख्या में चर्चा में शामिल हुए,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *