Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर > पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार स्वर्गीय रामलाल राही जी की 86 वी जयंती पर राही जी की मूर्ति अनावरण का हुआ कार्यक्रम

पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार स्वर्गीय रामलाल राही जी की 86 वी जयंती पर राही जी की मूर्ति अनावरण का हुआ कार्यक्रम

सीतापुर । दिनांक 01 जनवरी 2024 सत् श्री सांई शिव शक्ति मन्दिर, सरायन नदी तट, मोहल्ला-नई बस्ती, सीतापुर में श्रद्धेय स्व० राम लाल राही, पूर्व गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार की 86वीं जयन्ती के अवसर पर पूज्य स्व० राम लाल राही एवं स्व० श्रीमती सुन्दरि देवी राही, प्रथम महिला अध्यक्ष, जिला पंचायत, सीतापुर की मूर्ति अनावरण करते हुये मा0 राही जी की जीवनी की पुस्तक का विमोचन माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा किया गया।
इसके उपरांत मंदिर प्रांगण में विशाल जनसभा भी आयोजित की गई। मा0 उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। मा0 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि जहां अन्याय होता है वहां न्याय के लिए लड़ना पड़ता है ये सीख बाबू जी से सीखना चाहिए। 2024 की शुरुआत हो गई है यह वर्ष बहुत निर्णायक वर्ष होगा। भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार गया है, इसके लिये सभी को शुभकामना देते हैं। 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक गांव मोहल्लों में स्वच्छता का अभियान चलाना है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का काम मा0 प्रधानमंत्री जी ने किया है। पहले जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उससे भी वसूला जाएगा। 2024 में फिर से मोदी सरकार बनाना है, विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था आप सबको मिलकर बनाना है। आज जो विकास यात्रा आपके गांव में जा रही है, इस यात्रा में आपके फॉर्म भरने का काम, पेंशन फॉर्म, आवास फॉर्म आदि फार्म भरे जा रहे हैं। इन सब माध्यम से लोगों को विकास की गारंटी दे रहे हैं। डबल इंजन की सरकार आप सबके आशीर्वाद से चल रही है। 2017 से पूर्व गुंडागर्दी थी, अब गुंडे डरते हैं। किसी गरीब, व्यापारी आदि की दुकान, मकान, जमीन कब्जा करने की किसी की हिम्मत नही है। पहले बिजली जाती थी, किंतु अब बिजली आती है, बिजली जाती नही है।
मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी विकास श्री कौशल किशोर जी ने बाबू राम लाल राही व सुन्दरि जी को क्रांतिकारी श्रंद्धाजलि अर्पित की। बाबू जी एक आंदोलनकारी व्यक्ति थे व विकास के लिए तत्पर रहते थे। आज पहली जनवरी है, साल का पहला दिन है विकसित भारत आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए विकसित परिवार बनाना है, कोई बीमार व्यक्ति की जान न चली जाये, इसके लिये जनता को इलाज कराने हेतु स्वास्थ्य कार्ड दिये गये हैं, आवास, मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन आदि योजनाओं का लाभ मोदी जी दे रहे हैं, मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी चल रही हैं। आज पाकिस्तान की आवाम मोदी जैसी सरकार चाह रही है। पी0ओ0के0 की जनता पाकिस्तान से आवाहन कर रही है कि हमें आजाद करो हम भारत के साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि जिस भी धर्म में आस्था हो, उसका धर्म ग्रन्थ अवश्य पढ़ें, साथ ही संविधान भी पढ़ें और पालन करें।
मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 जितिन प्रसाद ने कहा कि स्व0 बाबू राही जी और उनके पिता जी की बहुत साथ रहा है। मा0 राही जी ने गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सम्भाली और भारत के योगदान के लिये बहुत ही बड़ी भूमिका निभाई। देश की जनता की लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा बाढ़ पीड़ितों के लिये संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मा0 राही जी का जज्बा था कार्य करने का, गांव-गांव गाड़ी घूमती थी। उसी प्रकार से सुरेश राही जी भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। मा0 राही जी अपने निजी स्वार्थों के लिये कार्य नही करते थे, पूरा समय जनता के योगदान एवं देश के योगदान के लिये लगाते थे और यदि मा0 रही जी आज होते तो पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी जो देश को बनाने के लिये तत्पर है उसमें भी पूरा योगदान मा0 राही जी करते।
मा0 सांसद राजेश वर्मा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए पुस्तक के माध्यम से मा0 राम लाल राही जी के किये गए कार्याे की सराहना किया। सांसद जी ने कहा कि बाबू जी से हम बहुत कुछ सीखे है उस शिक्षा का आज भी हम अनुकरण कर रहे हैं। सभी को धन्यवाद दिया।
मा0 कारागार राज्यमंत्री श्री सुरेश राही ने सभी प्रतिनिधियों व जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज इन मूर्तियों को लगाने का कारण है इससे प्रेरणा मिलती है कि गरीब का बच्चा भी आगे बढ़ सकता है, दृढ़ इच्छा होनी चाहिए, पद मिलने के बाद दायित्व और भी बढ़ जाते हैं, इसी प्रेरणा से मैं आगे बढ़ रहा हूँ।
इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ0प्र0 सरकार राकेश राठौर गुरू, मा0 सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, मा0 विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, मा0 विधायक सिधौली मनीष रावत, मा0 विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, मा0 विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, मा0 विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य, एम0एल0सी0 पवन सिंह चौहान, एम0एल0सी0 अवनीश कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, पूर्व विधायक भरत त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *