Home > अवध क्षेत्र > सीतापुरः विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

सीतापुरः विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

सीतापुर, (वेबवार्ता)। सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने गुरुवार को रेउसा ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने ग्राम किशोरगंज में कई गांवों के करीब 900 लाभार्थियों को राहत सामग्री का वितरण किया। विधायक ने कहा कि इस समय बाढ़ की आपदा से जनपद जूझ रहा है, हम सब लोगों की यह नैतिक जिम्मेदारी है इस आपदा की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को राहत सामग्री मिले। किसी का भी घर न कटे यह भी हम सबकी जिम्मेदारी है। विधायक ने कहा कि राहत सामग्री की सूची पारदर्शी तरीके से तैयार हो और प्रत्येक जरूरतमंद के घर तक राहत सामग्री पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की है। मवेशियों के लिए भूसे की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। राहत सामग्री के साथ ही केरोसिन तेल और साबुन का वितरण भी किया जा रहा है। अधिकारी पीड़ित के घर पहुंचकर पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि बाढ़ पीड़ित की मदद की जाए। किसी भी प्रकार की सहायता की कमी नहीं है, इसलिए ग्रामीणों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। अधिकारी पर्याप्त मात्रा में तिरपाल, आलू, आटा, लाई, नमक, चना, चावल, दाल, मसाले, मोमबत्ती, माचिस, तिरपाल, बिस्किट, क्लोरीन टैबलेट आदि का वितरण सुनिश्चित करें। विधायक ने कहा कि वह स्वयं अपने क्षेत्र के प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। अगर कहीं किसी को दिक्कत है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकता है। बाढ़ राहत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा, राजन शुक्ल, अशोक बाजपेई, ज्ञानेश शुक्ल, सतीश, रामू, पप्पू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *