Home > अवध क्षेत्र > प्रशासन की मिली भगत के चलते,भू-माफियाओं की बारह

प्रशासन की मिली भगत के चलते,भू-माफियाओं की बारह

सीतापुर। जनपद सीतापुर में भू-माफियाओं की सत्तारूढ़ से जुड़े कथित नेताओं व प्रशासन की मिली भगत के चलते सरकारी जमीनों पर धड़ल्ले से अवैध कब्जे किए जा रहे हैं! जिला प्रशासन से मिली भगत के चलते शिकायत के बाद कुछ दिन रुक कर यह कार्य फिर शुरू हो जाते हैं!यह बात किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव/उ०प्र०प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है!उन्होंने बताया कि किसान मंच द्वारा पूर्व में कई बार सीतापुर सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहय्यतद्दीनपुर मजरा कालिका बक्श, भटपुरवा विकास खंड ऐलिया थाना रामकोट में सीतापुर से गोला रोड पर पश्चिम की तरफ लगभग तीन कि०मी० सड़क से सटे भू-भाग (जो मरघट भूमि के नाम अधिकृत है) पर अवैध निर्माण की शिकायत होने पर,कई बार इस कार्य को किसान मंच द्वारा रुकवाने के बावजूद,कुछ दिनों बाद यह फिर शुरू कर दिया जाता है!इस समय प्रतिदिन सड़क के किनारे चल रहे अवैध निर्माण को देखने के बावजूद भी किसी जिम्मेदार के सर पर जूं तक नहीं रेंगती!किसान मंच इस तरह से भू-माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन द्वारा अविलंब अंकुश लगाए जाने की मांग करता है!अन्यथा की स्थिति में किसान मंच सीतापुर आंदोलन के लिए बाध्य होगा,जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *