Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम पंचायत पेड़ारन मोतीगंज में बंदरो का आतंक.

ग्राम पंचायत पेड़ारन मोतीगंज में बंदरो का आतंक.

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मुजेहन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पेड़ारन में पिछले कुछ दिनों बंदरों ने कोहराम मचा रखा है।दिन प्रतिदिन बंदरों एक झुंड ग्रामीण के किसी न किसी व्यक्ति ऊपर हमला बोल रहे हैं और लोग बुरी तरह से घायल हैं। (CYSS) आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष गोंडा (यूपी) राज कुमार पटेल जी का कहना है कि कई दिनों से लोग बंदरों के चपेट में आकर लोग लहू लुहान हो रहे हैं।जिसके डर से बच्चे विद्यालय जाने में डरते हैं की कहीं वो बंदरों के हमलवार सिलसिले के चपेट ना आ जाएं और गांव की माताएं बहनें और बुजुर्ग व राहगीर भी डर डर के गांव में निकलते हैं बंदरो ने कई ग्रामीणों पहले ही घायल कर चुका है। घायल होने वाले लोग.. राजा राम वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, बुधराम आदि को घायल कर चुका है।
बंदर को पकड़ने के लिए अधाकरियों से गुहार लगाई जा रही है वही मोतीगंज बाजार व आसपास बंदरो का काफी आतंक है यह बंदर मोतीगंज क्षेत्र में दर्जनों लोगों को काट कर घायल भी कर चुके हैं बंदर के काटने से मोतीगंज बाजार निवासी राम सागर ध्रुव मोदनवाल सहित कई अन्य लोग को बंदर काट चुके हैं लेकिन वन विभाग को इसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई बंदरों पर नहीं हो रही है और सैकड़ों की संख्या में बंदर क्षेत्र में आतंक मचाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *