Home > अवध क्षेत्र > पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

सीतापुर। (सू0वि0) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान आगामी त्यौहार बकरीद के दृष्टिगत एवं कोविड-19 के प्रोटोकाल तथा शांति/कानून व्यवस्था के समस्त बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं ने एक स्वर में सभी आहवान करते हुये कहा कि सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन करना चाहिये। धर्मगुरूओं ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुये त्यौहार मनाने की अपील की एवं प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जनपदवासियों द्वारा अभी तक दिये गये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आगामी त्यौहारों को कोरोना वायरस से बचाव करते हुये मनाना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं, जिनका सभी पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये कहा कि कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है और हमारे आसपास काफी संख्या में मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं। यद्यपि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज हेतु पर्याप्त प्रबंध किये गये है फिर भी हमें स्वयं, अपने परिवार एवं समाज को संक्रमण से बचाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस किसी धर्म, मजहब, उम्र आदि को न देखते हुये लापरवाही करने वालों को अपनी चपेट में लेता है इसलिये हमें इससे बचना होगा। अभी तक इसका कोई इलाज भी नही है, केवल सावधानी रखकर ही इससे बचा जा सकता है। जिलाधिकारी ने सभी बकरीद की मुबारकबाद देते हुये कहा कि यह बलिदान/कुर्बानी का त्यौहार है इसलिये इस त्यौहार में हमें सही रास्ते पर चलनें की प्रतिज्ञा लेनी है। निर्देशों का पालन करते हुये एवं अच्छे वातावरण में सभी का ध्यान रखते हुये त्यौहार मनाने की जिलाधिकारी ने सभी से अपील भी की। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने कहा कि बकरीद एवं रक्षाबन्धन को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रखी जायेगी। पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं तथा त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने जीवन को सुरक्षित रखते हुये त्यौहारों को मनायें तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये। 

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित, जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय, सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों से आये धर्मगुरू एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *