Home > अवध क्षेत्र > पंडित दीन दयाल उपाध्याय की धूम धाम से मनाई गई जन्म जयंती

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की धूम धाम से मनाई गई जन्म जयंती

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / एकात्म मानववाद के प्रतिपादक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती मिश्रित नगर मंडल के बूथ संख्या 369 पर धूम धाम से मनाई गई । इस मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दीनदयाल जी कुशल संगठक, वक्ता,लेखक ,पत्रकार और चिंतक थे। उनका जन्म 25 सितंबर ,1916 को हुआ था । उनका बचपन अभावों में गुजरने के बावजूद उन्होंने सफलता के शिखर को स्पर्श किया । उन्होंने सनातन धर्म कॉलेज ,कानपुर से प्रथम श्रेणी में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की । संघ की तृतीय वर्ष की बौद्धिक परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया । उन्होंने प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की । 1951 में डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की । लखनऊ में राष्ट्रधर्म प्रकाशन की स्थापना की
1967 में कालीकट अधिवेशन में जनसंघ के अध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाए गए । 11फरवरी 1968 को लखनऊ से पटना जाते समय मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर उनकी संदेहात्मक परिस्थितियों में मृत्यु हो गई । इस अवसर पर जिला संयोजक सुधीर शुक्ल राना एडवोकेट,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम तिवारी,नगर मंडल महामंत्री संदीप राजवंशी,विशाल श्रीवास्तव,राम सिंह मौर्य,राम वाटिका, ललतू ,अमन पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *