Home > अवध क्षेत्र > मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 07 सितम्बर, 2021 से 16 सितम्बर, 2021 तक चलने वाले विशेष हाउस टू हाउस अभियान की जिला टास्क फोर्स की, जिलाधिकारी सभागार में की गई बैठक

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 07 सितम्बर, 2021 से 16 सितम्बर, 2021 तक चलने वाले विशेष हाउस टू हाउस अभियान की जिला टास्क फोर्स की, जिलाधिकारी सभागार में की गई बैठक

सीतापुर। दिनांक 02 सिंतबर 2021 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 07 सितम्बर, 2021 से 16 सितम्बर, 2021 तक चलने वाले विशेष हाउस टू हाउस अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी सभागार में की गई । इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बुखार के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूचीबद्ध करना, क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूचीबद्ध करना तथा वेक्टर जनित रोगों के संभावित व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध करने का कार्य करेंगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि हाउस तो हाउस अभियान में लगी सभी टीमो को ब्लॉक पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा किया जाये ।आशा व आंगनवाडी की टीम समय से पहले बना ले ।समय से माइक्रोप्लान बनाकर सभी सहयोगी विभागों को भी शेयर कर दिया जाए । बाढ़ वाले क्षेत्रो में अभियान पर विशेष जोर दिया जाए । ज़िले या ब्लॉक पर रैपिड रेस्पॉन्स टीम को तैयार रखा जाए जिससे सूचना प्राप्त होते ही उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर डॉ मधु गैरोला ने बताया कि बुखार से पीड़ित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 साल से अधिक आयु के जिन लोगों ने कोविड की पहली खुराक नहीं ली उनकी पहचान करने और सूची बनाने के लिए सात सितम्बर से 16 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस बारे में शासन से निर्देश प्राप्त हो चुका है।
एसएमओ डा. अपूर्वा चौहान ने बताया- नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों की सूची बनायी जाएगी और उनका टीकाकरण किया जायेगा। लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना है कि अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करायें और टीकाकरण करवाने के बाद भी कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। पल्स पोलियो की तर्ज पर जिले के सभी आवासों का गृह भ्रमण कर सूची तैयार की जाएगी। अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की दो सदस्यीय टीम बनायीं जाएगी जो घर – घर जाकर लोगों की सूचना एक निर्धारित प्रारूप में भरेंगी।
टीम के सदस्यों को दो रियूजेबल मास्क ,सेनिटाईजर, पल्स ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर दिए जायेंगे। टीम के द्वारा पल्स पोलियो की तर्ज पर हर घर की दीवार पर भ्रमण का अंकन किया जायेगा। सर्वे के पूरा होने के बाद हर घर पर जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार स्टीकर लगाया जायेगा। सर्वे के दौरान यदि टीम को सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इन्फेक्शन ( सारी ) का कोई रोगी मिलता है तो उसकी पल्स ऑक्सीमीटर से तुरंत जांच करने के बाद इसकी सूचना तत्काल प्रभारी चिकित्साधिकारी या जोनल अधिकारी को दी जाएगी। ऐसे रोगियों को तत्काल डेडिकेटेड कोविड क्वेरेंटाईन इकाई में भेजा जाएगा।
ज़िला टास्क फोर्स की बैठक में अपर जिलाधिकारी विनय पाठक ,ज़िला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के सिंह ,डॉ सुरेंदर सिंह , डॉ उदय प्रताप,, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के सिंह ,डॉ कुंज बिहारी ,ज़िला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राज कुमार ,जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर सहित सभी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ,यूनिसेफ व पाथ संस्था के प्रतिनिधि द्वारा भाग लिया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,सीतापुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *