Home > अवध क्षेत्र > समिति गठन का उद्वेश्य स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा व उभरते कलाकारों को एक मंच देनाः- पुलकित

समिति गठन का उद्वेश्य स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा व उभरते कलाकारों को एक मंच देनाः- पुलकित

06 जुलाई तक अपनी कला के किये गये प्रर्दशनों के प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन करेंः- जिलाधिकारी
हरदोई | जिला रसखान पे्रक्षागृह सांस्कृतिक समिति के गठन के सम्बन्ध में जनपद के विभिन्न विधाओं के कलाकारों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सबका परिचय करने के उपरान्त कहा कि रसखान सांस्कृतिक समिति के गठन का उद्वेश्य स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ जनपद के उभरते हुए कलाकारों को एक मंच देना है जो नियमित अपनी कला का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ा सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि रसखान के रखरखाव एवं देखरेख की जिम्मेदारी समिति की होगी और कोई संस्था, विद्यालय आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर समिति द्वारा तय की गयी धनराशि का भुगतान करना होगा और वह धनराशि समिति के खाते में जमा होगी जिसे रसखान की व्यवस्था पर खर्च किया जायेगा। उन्होने कहा जो भी कलाकार एवं संस्था समिति में सदस्य के रूप में जुड़ना चाहते है वह 06 जुलाई 2019 तक अपनी कला के किये गये प्रर्दशनो के प्रमाण पत्र, आवेदन के साथ एक हजार रूपये वार्षिक सदस्यता शुल्क नगर मजिस्ट्रेट के पास जमा कर सकते है, क्योकि 06 जुलाई तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर अगली बैठक में समिति के गठन के साथ पदाधिकारियों का भी चयन कर लिया जायेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के लोगों में संस्कृति के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक सप्ताह निर्धारित दिन पर सायं 07 बजे से गीत, नाट्य, संगीत, भजन, चित्रकला, फोटोग्राफी आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, जिससे लोग वहां आकर जनपद के उत्कृष्ट कलाकारों की प्रतिभा को देखें। उन्होने कहा कि समिति के सदस्यों को समिति को आगे बढ़ाने के लिए तन, मन एवं धन से सहयोग करना होगा और इसके साथ ही सभी कलाकार अपने साथ जुड़े अन्य लोगों को भी समिति में सदस्य के रूप में जोड़ सकते है इसके साथ ही समिति की प्रत्येक तीन माह पर बैठक होगी तथा नगर मजिस्टेªट द्वारा प्रत्येक माह समिति की बैठक की जायेगी जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा किये कार्यक्रमों आदि की समीक्षा भी की जायेगी। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी सुशील कुमार, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *