Home > अवध क्षेत्र > (किसान पाठशाला) के आयोजन के लिए मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का आयोजन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया

(किसान पाठशाला) के आयोजन के लिए मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का आयोजन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया

उन्नाव। (सूचना विभाग) उप कृषि निदेशक मुकुल तिवारी ने बताया आज जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित एन. आई. सी में द मिलेनियम फारमर्स स्कूल (किसान पाठशाला) के आयोजन के लिए मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का आयोजन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षण में उप कृषि निदेशक उन्नाव डा. मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी श्री कुलदीप मिश्रा, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री विकास किशोर एवं जनपद के सभी विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज भण्डार के प्रभारियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में बताया गया कि किसान पाठशाला दो दिवसीय होगी. प्रशिक्षण में बताया गया कि पहले दिन कोरोना काल में कृषि कार्य में में सावधानियां, खरीफ फसल प्रबंधन, उर्वरक एवं जल प्रबंधन, पोस्ट हार्वेस्ट पराली प्रबंधन, खरीफ फसल कीट रोग प्रबंधन, कीट रोग नियन्त्रण, एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन, विभिन्न योजनाओं में कृषकों को देय सुविधाएं, कृषकों की आय में वृद्धि के उपाय, तथा दूसरे दिन कृषकों उत्पादउत्पादक संगठन, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती,जीरो बजट खेती, यौगिक खेती, स्वत:जैविक खेती, जैविक खेती के सिद्धांत, उत्पादन विधियाँ, प्रमाणीकरण , जैविक उत्पाद विपरण, मूल्य संम्वर्ध, सफाई, छटाई, वर्गीकरण, प्रसंस्करण, पैकेजिंग, मार्केटिंग, मूल्य संम्वर्ध हेतु आवश्यक मशीनरी, मूल्य, उपलब्धता हेतु सम्बन्धित उत्पादक एवं विक्रेता का विवरण, योजनाओं का विवरणविवरण जिनसे इन मशीनों पर अनुदान मिल सकता हो तथा भूमि एवं जल संरक्षण आदि की जानकारी दी किसानों को दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *