Home > अवध क्षेत्र > मतदान कार्मिकों एवं माइक्रों आब्जर्वरस की नियुक्ति का रेण्डमाइजेशन मा0 प्रेक्षकगणों एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न

मतदान कार्मिकों एवं माइक्रों आब्जर्वरस की नियुक्ति का रेण्डमाइजेशन मा0 प्रेक्षकगणों एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न

सीतापुर। (सू0वि0) मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिकों एवं माइक्रों आब्जर्वरस की नियुक्ति का रेण्डमाइजेशन मा0 प्रेक्षकगणों एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में शनिवार को सम्पन्न हुआ। रेण्डमाइजेशन के बाद पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी एवं रिजर्व कार्मिकों की ड्यूटी की समीक्षा की गयी एवं निर्देश दिये गये कि आयोग के निर्देशानुसार तैनाती सुनिश्चित की जाये। इसके उपरान्त मा0 प्रेक्षकगणों ने रवानगी स्थल एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने ई0वी0एम0 स्टोरेज की व्यवस्था, मैदान के नक्शे, ई0वी0एम0 ले जाने के मार्ग, बेरीकेटिंग की व्यवस्था, ई0वी0एम0 काउन्टरों की व्यवस्था आदि की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि वाटर प्रुफ शेट का प्रबंध किया जाये। साथ ही मा0 आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रेक्षकगणों ने दिये। काउन्टिग स्थल के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त व्यवस्थाएं व प्रशिक्षण के कार्य को समय से पूर्ण करायें। इस दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, समस्त प्रेक्षणगण व समस्त रिटर्निंग अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पिंकी सिंह ब्यूरो चीफ अवध की आवाज सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *