Home > अवध क्षेत्र > किसान मंच द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया 17 सूत्रीय ज्ञापन ।

किसान मंच द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया 17 सूत्रीय ज्ञापन ।

संवाददाता सत्यपाल सिंह
अवध की आवाज
सीतापुर । भारतीय किसान मंच के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक 17 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय सीतापुर मे सौंपा गया। कार्यक्रम के अनुसार लाल बाग स्थित शहीद पार्क में भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में इकट्ठा होकर सर्वप्रथम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा उसके बाद कचहरी के पास ही प्रेम नगर स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात आंख अस्पताल तिराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने की एवं संचालन जितेंद्र मिश्रा ने किया जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र में किसान मंच द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी तीन काले कृषि कानूनों को हटाने की मांग की गई प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि यदि इन काले कानूनों को जल्द नहीं हटाया गया तो संगठन के नेतृत्व में क्षेत्र का किसान एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं जैसे कि वर्तमान समय में कहा गया था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बीजेपी सरकार द्वारा होगी महिलाओं की सुरक्षा । लेकिन दोनों ही मुद्दों पर यह सरकार अभी तक कुछ भी नहीं कर पाई है आए दिन बेटियों महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ और दुराचार की घटनाएं इस दिशा में सरकार द्वारा की जा रही कवायद की कहानी खुद कह रही है सरकार को जिम्मेदारियों के साथ अपने कहे हुए वादों को पूरा करना चाहिए तभी किसान एवं सभी भारतवर्ष की जनता खुशहाल होगी । इस अवसर पर कार्यक्रम को अन्य लोगों ने संबोधित किया उनमें सरदार निर्भय सिंह पिंदर सिंह सिद्धू सचेंद्र दीक्षित जितेंद्र मिश्र जिला अध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल रहे इस अवसर पर शैलेंद्र राज राजू खान डा इस्लामुद्दीन मासूम अली अयोध्या अनिल कुमार गुरनाम सिंह बबलू शोभा जी विमला अनिता विमला गुड्डी नीलम शिवेंद्र प्रताप कोमल कमलेश राजवंशी सोनेसरी लखपत सिंह ,ठाकुर प्रसाद दिव्य सिंह विमल मिश्र शौर्य ठाकुर नागेंद्र सिंह पवन मिश्र एकर्ष अवस्थी सनद मिश्र निहाल शुक्ला आर्यन शुक्ला सुबोध राजेश भार्गव आकाश प्रियांशु मिश्र ललित वर्मा रचित सक्षम अंकित अनिमेष गोलू शुक्ला शिवम तिवारीश्रेष्ठ विमल मिश्र (जिला प्रवक्ता) राजेंद्र कुमार,सुमन वर्मा,आनंद पाल,रामसिंह गौतम,मायादेवी,रामकिशोर,
हरविंदर, रामू, राजेश कुमार नागेंद्र अमन मनोज सुनील सुहैल अखिलेश मून शिवपूजन नीरज
ज्योति रत्नम श्रीराम दिनेश बाबू गुरदीन नासिर जाहिर मो आजम आबिद अली गजराज परवन उमेश गुड्डू श्रीकेसन पप्पू संतोष देशराज विजय अनिल गोली प्रदीप सहित क्षेत्र के किसान मजदूर व संगठन से जुड़े अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *