Home > अपराध समाचार > फसल चरने पर गोबंश का काटा पैर, मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार

फसल चरने पर गोबंश का काटा पैर, मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैज़ाबाद | खंडासा थाना क्षेत्र के कोटिया गांव में डेढ़ वर्षीय गोवंश का फसल चरने पर चारों पैर कुल्हाड़ी से काट दिया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी खंडासा ने पहुंचकर गोवंश का इलाज किया सूचना पर पहुंची खंडासा पुलिस ने आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है | खण्डासा थाना क्षेत्र के को टिया गांव में 31 अक्टूबर की शाम किसान मोहम्मद मोबीन पुत्र मेहंदी हसन के खेत में गोवंश ने उसके उड़द की फसल को चर लिया था जिसके बाद मोबीन ने फसल को ब टाई पर बोने वाले अपने साथी साहब लाल पुत्र बरसाती के साथ गोवंश को गांव के पश्चिम में स्थित जंगल में ले गया और वहां उसका पैर काट दिया पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमर बहादुर सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा है कि इस घटना को गांव के तमाम चरवाहों ने देखा है उनके अनुसार गांव की महिलाओं ने गोवंश को जंगल में ले जाते हुए देखा है घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष खंडासा अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि आरोपी लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ गोवंश निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है घायल पशु को लेकर पुलिस अमानीगंज विकासखंड के रामपुर गौहनिया स्थित गौशाला में छोड़ने गई जहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा लिखित में पूरा मामला देने के बाद ग्राम प्रधान गुरुदीन रावत ने घायल गोवंश को गौशाला में रखा है ग्राम प्रधान रामपुर गौहनिया गुरु दीन रावत ने बताया कि घायल गोवंश की हालत गंभीर है तथा उसके चारों पैर कटे हुए हैं वह चलने फिरने में असमर्थ है घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग थाना खंडासा पहुंच गए और पुलिस को कार्यवाही करने के लिए कहते देखे गए वहीं दूसरी तरफ घटना के आरोपी मोहम्मद मोबीन का कहना है कि उसने पशु को जंगल में छोड़ दिया था और उसने पशु का पैर नहीं काटा है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *