Home > अवध क्षेत्र > किसान मंच ने देखा रुकनापुर क्रय केंद्र का हाल

किसान मंच ने देखा रुकनापुर क्रय केंद्र का हाल

– किसानों से सुतली तक का लिया जा रहा पैसा
– तौल के लिए एक सप्ताह तक इंतजार
बिसवां / सीतापुर। किसान मंच के जिलाध्यक्ष शिवप्रकाश सिंह संगठन के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को रुकनापुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में चल रहे धान क्रय केंद्र पर पहुंचे। किसान नेताओं का कहना है कि जब वे केंद्रपर पहुंचे तो वहां के केंद्र प्रभारी शिवराम मौजूद ही नहीं थे।ं उनका काम एक अन्य व्यक्ति देख रहा था।
केंद्र पर मौजूद 2 दर्जन से अधिक किसानों ने केंद्र प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग 1 सप्ताह से धान लेकर केंद्र पर पड़े हुए हैं। लेकिन उनके धान की तौल नहीं की जा रही है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सुतली आदि के लिए पैसा किसानों से ही वसूला जा रहा है। इस संबंध में जब केंद्र प्रभारी शिवराम से बात की गई तो वह केंद्र पहुंचकर मामले को देखने की बात कहने लगे। उन्होंने इस पूरे प्रकरण से पल्ला झाड़ते हुए किसानों की समस्याओं से अनभिज्ञता जताई। किसान मंच के जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने किसानों से वार्ता की। जिसके बाद उन्होंने उप जिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार से किसानों की समस्याओं के लिए मिलने का प्रयास किया, लेकिन वह भी मौजूद नहीं मिले। जिसके चलते किसान मंच के पदाधिकारियों ने आगामी कार्य दिवस में उच्च अधिकारियों से मिलकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही है। किसान मंच के जिला उपाध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव ने बताया कि इसी क्रय केंद्र पर किसानों के समक्ष आ रही समस्याओं को लेकर पूर्व में भी उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। यदि इस संबंध में प्रशासन शीघ्र ही कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो पूरा संगठन एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री दिनेश कुमार शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष डॉ इस्लामुद्दीन, मासूम अली, जसपाल सिंह, शिवपूजन यादव आदि किसान मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *