Home > अवध क्षेत्र > खैराबाद नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को सामाजिक कार्यकर्ता ने दिया ज्ञापन

खैराबाद नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को सामाजिक कार्यकर्ता ने दिया ज्ञापन

श्री प्रकाश गुप्ता
सीतापुर। सीतापुर खैराबाद अवध की नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता को सामाजिक कार्यकर्ता ने ज्ञापन ज्ञापन दिया खैराबाद के ऐतिहासिक मेला मैदान जिसे पूर्व अधिशासी अधिकारी हृदय आनंद उपाध्याय के 5 साल के कार्यकाल में जिस ऐतिहासिक मेला मैदान को जिसमें एक तरफ ईदगाह कर्बला मंदिर सती मठ मस्जिद और गिरजाघर के अलावा कब्रिस्तान और शमशान घाट है, और जिसमें बच्चे गाड़ी चलाना और क्रिकेट फुटबॉल इत्यादि गेम खेलते हैं। इस मैदान को पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में इस ऐतिहासिक मेला मैदान को यदि समाजसेविय बुद्धिजीवियों की मानी जाए तो उनके मुताबिक ऐसा लगता है कि मेला मैदान को किसी की नजर लग गई ,और इस मेला मैदान को नगर पालिका परिषद के पिछले कार्यकाल में हजारों ट्राली कूड़ा खैराबाद कस्बे के 52 मोहल्ला का कूड़ा लाकर इसमें डंप कर दिया गया। ऐसा लगता था कि जैसे इसको कूड़े मैदान के लिए ही नगर पालिका ने प्रयोग करना शुरू कर दिया है। खैराबाद के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार सदस्य नदीम हसन खान अफरीदी के जरिए सैकड़ो बार मौखिक व लिखित कूड़ा न डालने के लिए हृदय आनंद उपाध्याय से मना किया गया। लेकिन हमेशा मीठी-मीठी गोली देकर वह केवल आश्वासन ही देता रहा जिसकी बदौलत पूरा मेला मैदान का कूड़ा मौजूदा अध्यक्ष बेबी गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता और अपने कामों के लिए सभी के दिलों में जगह बना चुके अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता हेल्थ इंस्पेक्टर मनोज राणा हेल्थ सुपरवाइजर अनिल कुमार जेसीबी चालक अनवर जुबेर खान ट्राली चालक मूल्हे राम नौशाद सिराज सरफराज उमेश अनिल अरुण रमेश रवि विजय अजय और प्रदीप के लिए आज सर दर्द बन गया है, कि यह कूड़ा ले कहां जाए आज नगर पालिका के पिछले कार्यकाल में मेले के मैदान को मेला मैदान की बजाय कूड़ा मैदान बना दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता का तो यहां तक कहना है कि मैं आज तक इतना खराब अधिशासी अधिकारी ही नहीं देखा जितना खराब अधिशासी अधिकारी हृदय आनंद उपाध्याय थे उनकी कार्यशैली की बदौलत ही उनको सीतापुर से स्थानांतरण मिलने के बाद सस्पेंशन का भी सौगात मिली थी। आज नगर पालिका ईद की नमाज से पहले लगभग 40 से 50 नगर पालिका की सफाई कर्मचारी के जरिए खैराबाद मौजूदा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की तरफ से युद्ध स्तर पर ईद की नमाज से पहले सफाई कराई जा रही है क्योंकि 23 मार्च 2024 को खैराबाद कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता नदीम हसन खान ने अध्यक्ष महोदिया और चेयरमैन प्रतिनिधि और अधिशासी अधिकारी और हेल्थ इंस्पेक्टर मनोज राणा को संबोधित के ज्ञापन दिया था। जिसमें उनके जरिए मांग की गई थी की रात में जब मिट्टी लेकर जाते हैं तो कूड़े के ऊपर से होकर मिट्टी को ले जाना पड़ता है। वही ईदगाह के आसपास भी काफी गंदगी है जिसको आपके जरिए यदि सफाई कर दी जाएगी तो मेला मैदान का पूर्व में खोया हुआ स्वरूप फिर मेला मैदान हो जाएगा। जिसके परिणाम स्वरूप आज एक हफ्ता से ईदगाह और उसके आसपास का परिसर और मिट्टी ले जाने वाला रास्ता साफ किया जा रहा है। जिसके लिए खैराबाद की सभी लोगों बस सामाजिक कार्यकर्ता नदीम हसन खान है। अध्यक्ष बेबी गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता हेल्थ इंस्पेक्टर मनोज राणा सुपरवाइजर अनिल कुमार जेसीबी चालक अनवर व जुबेर खान और समस्त ट्राली चालकों और सफाई कर्मचारियों का दिल से शुक्रिया अदा किया है और मांग की है की जितनी जल्दी हो सके मैदान को कब कूड़ा मुक्त कर दिया जाए क्योंकि ईद के बाद में बकरीद फिर मोहर्रम चिराग मेला और इसी बीच संभवत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की रैली और हेलीपैड भी यही बनाया जा सकता है क्योंकि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की रैली में सीतापुर में हर तरफ जाम लग जाता है। इसलिए इस बार हो सकता है जिलाधिकारी महोदय समस्त रेलिया ऐसी मैदान में कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *