Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

सीतापुर | जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गत 22 जुलाई को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने गत 08 माह में हुयी सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा कर जनपद के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये एवं पूर्व में चिन्हित किये जा चुके दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर संबंधित संस्था द्वारा प्रभावी प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इन हादसों को रोकने के लिये प्रभावी प्रबंध किया जाना अत्यन्त आवश्यक है, शासन की मंशा सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण करते हुये इन्हें कम से कम किया जाना है। इसलिये संबंधित एजेन्सी/संस्था तत्काल यह अवगत कराये कि इस प्रकार के हादसे रोकने हेतु क्या प्रबंध किये जा सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त प्रस्तावों को शासन को प्रेषित करते हुये शीघ्र ही उन बिन्दुओं निराकरण किया जायेगा, जिनके कारण हादसे हो रहे हैं। स्कूली छात्रों की सुरक्षा के विषय में जिलाधिकारी श्री तिवारी बहुत ही सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल लाने ले जाने वाले वाहन पूरी तरह से फिट होने चाहिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि व्यवसायिक वाहनों एवं ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफलेक्टर लगवाना सुनिश्चित किया जाये। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाये। उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा किये गये प्रवर्तन कार्यों की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के उद्देश्य से प्रमुख चैराहों पर स्वचालित ट्रैफिक सिग्नल व सी0सी0टी0वी0 लगाये जाने हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित कि यदि कोई संस्था सड़क या अन्य आवागमन स्थल पर कोई निर्माण कार्य गढ्ढा इत्यादि खोदे तो उसकी पूर्व में अनुमति सक्षम अधिकारी से अवश्य प्राप्त कर ले, यदि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के इस प्रकार का कोई कार्य किया जायेगा तो संबंधित अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। उन्होंने प्रवर्तन कार्यवाही और बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0 नैयर, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन डा0 उदित नारायण पाण्डे, पी0टी0ओ0 शैहफर किदवयी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *