Home > अवध क्षेत्र > स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस आयोजित, परिवार नियोजन के प्रति लोगों को किया गया जागरूक, स्थायी व अस्थायी साधनों की सुविधा भी प्रदान की गयी

स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस आयोजित, परिवार नियोजन के प्रति लोगों को किया गया जागरूक, स्थायी व अस्थायी साधनों की सुविधा भी प्रदान की गयी

हरदोई | खुशहाल परिवार दिवस पर गुरूवार को जिला महिला चिकित्सालय में परिवार नियोजन साधनों का स्टाल लगाया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी ने किया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मौके पर कहा- परिवार नियोजन के द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में काफी कमी लायी जा सकती है | इसको ध्यान में रखते हुए ही जिला महिला चिकित्सालय सहित कुल 20 स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस दिवस को आयोजित किया जा रहा है | इस दिवस के माध्यम से जहाँ लोगों को परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है वहीँ परिवार नियोजन के साधनों का भी निशुल्क वितरण किया जा रहा है | यह गतिवधि केवल शहर में ही नहीं बल्कि गाँव – गाँव में हो रही है और यह सब हो रहा है आशा कार्यकर्ता के द्वारा | वह समुदाय में घर-घर जाकर लोगों को इस दिवस के बारे में सन्देश देती हैं और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक लेकर आती हैं | साधनों को अपनाने के लिए योग्य दम्पत्त को जागरूक भी करती हैं और उन्हें साधन मुहैया भी कराती हैं |
इस अवसर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. स्वामी दयाल ने बताया- जटिल गर्भावस्था की प्रसूताओं को जोखिम से बचाने के लिए उन्हें परिवार नियोजन के साधनों से जोड़ना बहुत जरूरी है। इसके लिए ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया है, जिन्हें गर्भावस्था की जटिलताएं हैं, जिससे कि उन्हें उचित देखभाल दी जा सके। उन्होंने कहा कि नव विवाहित दंपत्ति को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बास्केट ऑफ च्वाइस के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। इसके लिए आशा कार्यकर्ता भी लोगों की शंकाओं का निवारण कर उन्हें सलाह दे रही हैं। ।

इस मौके पर सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता विमला देवी, गायत्री सक्सेना और सरोजिनी को सम्मानित किया गया | साथ ही 10 या दस से अधिक त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा लगवाने वाली लाभार्थियों रंजना दीक्षित, रीना, श्रुति दीक्षित और पूनम को भी पुरस्कृत किया गया |
खुशहाल परिवार दिवस पर जिला महिला चिकित्सालय में 36 प्रसव हुए | 14 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन की पहली डोज, 5 महिलाओं ने दूसरी डोज, 2—2 महिलाओं ने तीसरी और चौथी डोज तथा पांचवीं, छठी सातवीं और ग्यारवीं डोज 1-1 महिला ने लगवाई | 57 पैकेट छाया गर्भनिरोधक गोलियां, 42 पैकेट्स माला एन, 3 इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों, 6 आईयूसीडी, 1179 कंडोम और 18, पीपी आईयूसीडी से लक्षित दंपत्ति को जोड़ा गया | इस मौके पर 6 महिला नसबंदी हुयीं |

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनुज कटियार , जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रविन्द्र सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव , जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार, परिवार नियोजन लॉजिस्टिक मैनेजर किंदरलाल, यूपीटीएसयू (उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई) के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ , परिवार कल्याण परामर्श डाटा (ऍफ़डब्ल्यूसी) गरिमा शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *