Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी ने गौरी बाल विद्या मंदिर, बीसीएम हॉस्पिटल, कोविड एल-1 हॉस्पिटल का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखा

जिलाधिकारी ने गौरी बाल विद्या मंदिर, बीसीएम हॉस्पिटल, कोविड एल-1 हॉस्पिटल का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखा

सीतापुर | (सू0वि0) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने गुरूवार को गौरी बाल विद्या मंदिर, बीसीएम हॉस्पिटल, कोविड एल-1 हॉस्पिटल का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि जहां पर गंदगी है वहां पर साफ सफाई कराई जाए तथा एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीज के आने से पहले और मरीज के जाने के बाद पूरे वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त प्रबंध किये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 50 बेड क्षमता का हास्पिटल संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही बी0सी0एम0 हास्पिटल में 70 बेड, गौरी बाल विद्या मन्दिर रोटी गोदाम में 130 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिसावां में 100 बेड के एल-1 फैसिलिटी हास्पिटल उपलब्ध हैं। हिन्द मेडिकल कालेज में 240 बेड का एल-2 हास्पिटल तथा 10 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यकता बढ़ने पर कालेज, नर्सिंग होम प्रयोग किये जा सकेंगे। कोविड हास्पिटल में कार्य करने वाले डाक्टरों के क्वारंटीन के लिये ट्रामा सेंटर एवं आरसेटी में व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इन सबकी पहले से ही तैयारियां की जा चुकी थीं, जिनमें मरीजों की संख्या बढ़ने पर भर्ती किया जा सकेगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि जिस प्रकार वह पूर्व में सहयोग करते रहे हैं उसी प्रकार से सहयोग करते रहें। 02 गज की दूरी रखे तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें। कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरीके से पालन करें। अनावश्यक रूप से बाजार आदि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि बरसात के समय में संक्रमण फैलने की सम्भावना अधिक रहती है।

जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि अनावश्यक रूप से घूमनें वालों तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि घबरानें की आवश्यकता नही है यदि किसी को लक्षण दिखायी दे तो वह तुरन्त कोविड जांच करायें। पाॅजीटिव आने पर निर्धारित अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करायें तथा इधर-उधर वायरस न फैलायें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *