Home > अवध क्षेत्र > रोजगार से जुड़ी जानकारी के लिये अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या विकास खण्ड कार्यालय से कर सकते हैं सम्पर्क-जिलाधिकारी

रोजगार से जुड़ी जानकारी के लिये अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या विकास खण्ड कार्यालय से कर सकते हैं सम्पर्क-जिलाधिकारी

सीतापुर। (सू0वि0) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी कामगारों को आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिये कामगारों की रूचि एवं कौशल के अनुरूप रोजगार व स्वरोजगार कार्य उपलब्ध कराये जा रहे हैं। गांव में ही जीविकोपार्जन अन्य गतिविधियों के लिये रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जा रहे हैं। ग्रामीण आवास, बागवानी, पौधरोपण, जल संरक्षण एवं सिंचाई, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, जल जीवन मिशन, सामुदायिक शौचालय कांप्लेक्स, वित्त आयोग के अन्तर्गत कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग, कूप निर्माण, सम्पर्क मार्ग, रेलवे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, पी0एम0 कुसुम, जिला खनिज निधि से कार्य, ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबधंन, खेत तालाब, पशुबाड़ा, बकरी बाड़ा, मुर्गी बाड़ा, खाद गढ्डा (वर्मी कम्पोस्ट), भारत नेट के तहत फाईवर आपटिक बिछानें के कार्य कराये जायेंगे। रोजगार की तुरन्त आवश्यकता वाले कामगारों को विभिन्न कार्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार से जुड़ी जानकारी के लिये इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या विकास खण्ड कार्यालय से सम्पर्क कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *