Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसेण्डी का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसेण्डी का किया आकस्मिक निरीक्षण

लक्ष्य के अनुरूप कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।
दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के दिये निर्देश।
सीतापुर। (सू0वि0) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसेण्डी का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सिनेशन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा भी की। दवाओं के वितरण की जांच करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने आये हुये मरीजों से वार्ता करके उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में फीडबैक भी लिया तथा कोविड टीकाकरण के विषय में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने प्रेरित किया कि सभी लोग स्वयं भी कोरोना रोधी टीका अवश्य लगवायें और अपने परिवार के सदस्यों का भी टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने कोविड हेल्पडेस्क एवं ओ0पी0डी0 का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी श्री भारद्वाज ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायें। जिलाधिकारी ने यह निर्देश भी दिये कि कोविड टीकाकरण को शतप्रतिशत पूर्ण किये जाने के संबंध में माइक्रोप्लान बनाते हुये टीकाकरण कार्य शतप्रतिशत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक करते हुये टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को यह निर्देश भी दिये कि दवाओं और सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही समस्त व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने हेतु भी निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत सचिवालय मूसेपुर में आयोजित कोविड टीकाकरण विशेष शिविर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों को टीकाकरण कराये जाने हेतु किया प्रेरित।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय मूसेपुर में आयोजित कोविड टीकाकरण विशेष शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, आशा, ए0एन0एम0 को प्रेरित किया कि छूटे हुये लोगों का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिन लोगों को दूसरी खुराक दी जानी है, उन्हें भी प्रेरित करके टीकाकरण अवश्य कराया जाये।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता करके उनसे अपील की कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु समय से टीकाकरण अवश्य करायें। इसके साथ ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर एवं ओमिक्रान वैरियण्ट के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुये विशेष सतर्कता एवं सावधानी रखने के लिये प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने सभी से मास्क का प्रयोग करने, नियमित रूप से हाथों को धोने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा टीकाकरण कराये जाने की अपील भी की।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *