Home > अवध क्षेत्र > जनपद में सीतापुर सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया

जनपद में सीतापुर सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया

सीतापुर। (सू0वि0) माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्चुअल रूप से सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय सांसद प्रतिनिधि, विधायक सेउता ज्ञान तिवारी, विधायक बिसवां महेन्द्र सिंह यादव, विधायक लहरपुर सुनील वर्मा, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जनपदीय सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) रितु तिवारी, सुशील यादव, गौरव प्रकाश यादव, प्रशान्त शर्मा, डी0पी0एम0 शशिकान्त दीक्षित, एवं एडीपीएम0 अवनीश पटेल उपस्थित रहे। जनपद के 418 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण एवं 1183 सामुदायिक शौचालय के शिलान्यास और 577 पंचायत भवनों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। माननीय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे आयाम सामुदायिक शौचालय को महिलाओं के सम्मान एवं उनके स्वावलंबन से जोड़ते हुए बताया कि मिशन शक्ति के सफलता का या आधार है।

माननीय द्वारा उक्त सार्वजनिक संपत्ति को आत्मनिर्भर भारत की नीव बताया गया और ग्रामीण आंचल को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया ग्रामीण आत्मनिर्भरता में ही भारत की आत्मनिर्भरता बसती है। माननीय द्वारा समस्त पंचायत भवनों को ऑप्टिकल केबल से जोड़ने हेतु निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक पंचायत भवन पर सखी की नियुक्ति कर रोजगार के अवसर सृजित करने के आदेश दिए। उक्त लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रत्येक विकास खंड स्तर पर भी खंड विकास अधिकारी महोदय लोगों की अध्यक्षता में प्रसारित किया जा रहा था। जिसमें समस्त सम्मानित ग्राम प्रधानए समस्त ग्राम विकास, पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी आदि ने प्रतिभाग किया और इस योजना सफल बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, अधिकारियों एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *