Home > अवध क्षेत्र > परिवर्तन चौक पर किसान विरोधी बिल को लेकर के धरना प्रदर्शन कर काला कानून वापस करने की मांग की

परिवर्तन चौक पर किसान विरोधी बिल को लेकर के धरना प्रदर्शन कर काला कानून वापस करने की मांग की

लखीमपुर। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक माननीय अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन पर जनपद के प्रभारी सचिव माननीय कुमुद गंगवार जी की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में जनपद लखीमपुर खीरी से लगभग 150 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने वाहनों से लखनऊ पहुंचकर परिवर्तन चौक पर किसान विरोधी बिल को लेकर के धरना प्रदर्शन कर काला कानून वापस करने की मांग करने लगे इसी बीच भारी पुलिस बल ने अलग-अलग बाहन लगा कर के हम सब को भी गिरफ्तार कर अपने वाहनों से इको गार्डन ले जाकर के अस्थाई जेल में रखा वहां पर कई हजार कार्यकर्ताओं को पूरे प्रदेश से आए माननीय प्रदेश अध्यक्ष सहित, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक ,पूर्व मंत्री गणों ने संबोधित किया पूरे प्रदेश में प्रति कांग्रेसी नेता के घर पर रात्रि 12:00 बजे से ही पुलिस लगाकर मिले योगी जी ने अपना किसान विरोधी हथकंडा अपनाया फिर भी कार्यकर्ताओं को पुलिस रोक नहीं सकी पुलिस मेरे आवास भारत भूषण कालोनी पर रात 12:00 बजे से ही सुबह होते होते गोला के चारों तरफ से नाकेबंदी हमारे बहुत से कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया लेकिन मैं पुलिस को चकमा देकर किसी न किसी तरह बाइक से गोला बाहर पहुंच कर अपनी टीम को व्यवस्थित ढंग से 21 गाड़ियों के साथ लखनऊ परिवर्तन चौक पहुंचने में कामयाब रहा उत्तर प्रदेश सरकार हो चाहे देश की सरकार हो किसान विरोधी बिल को हम किसानों पर लाद नहीं पाएंगे यह बात निश्चित मान ले यह आंदोलन थमने वाला नहीं आने वाले 2022 में कांग्रेस पार्टी इस हिटलर शाही सरकार को उखाड़ फेंके गी गिरफ्तार हुए प्रमुख लोगों में अध्यक्ष प्रहलाद पटेल के साथ में सहजेंद्र दीक्षित, प्रेम कुमार वर्मा ,अमित गुप्ता, अनिल शुक्ला, मतीन शाह ,समीउल्लामुनीम , शरीफ अहमद, रिशाल अहमद पलिया ,केके मिश्रा बांकेगंज, राजेश अवस्थी धौराहरा अनिल कुमार , रघुनंदनराज पासी सदस्य जिला पंचायत , फैजी,सिद्धार्थ त्रिवेदी, मोहन चंद्र उप्रेती, बुसरा खातून, सरदार कमलजीत सिंह, पूरनलाल वर्मा, इंद्रजीत साह, बसंत लाल ,श्रीमतीनीतू ,नीरज बाजपेई, ललित मिश्रा ,बलराम वरुण, सत्य बंधु गौड , कल्लू मिश्रा ,किशन, रजत गुप्ता, आशीष सिंह, श्रीमती मंजू मिश्रा,अजीजुद्दीन, इरफान किदवाई, राजीव अग्निहोत्री आशीष सिंह सलमान गनी नदीम अहमद ,राकेश वर्मा , मोबीन,रमेश शर्मा सहित सैकड़ों लखीमपुर के कांग्रेसमौजूद रहे अभी हजारों हजार कांग्रेसी सिपाही इको गार्डन अस्थाई जेल में ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *