Home > अवध क्षेत्र > राजकीय इण्टर कालेज ढखिया देवी का हुआ भूमि पूजन

राजकीय इण्टर कालेज ढखिया देवी का हुआ भूमि पूजन

लखीमपुर / मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की घोषणा के अन्तर्गत मितौली तहसील की विधान सभा क्षेत्र कस्ता के ग्राम ढखिया देवी मे राजकीय इण्टर कालेज का निर्माण कार्य दिनांक 08 मार्च 2019 से प्रारंभ होकर 08 सितम्बर 2020 तक पूरा होने का लक्ष्य है । जिसका भूमि पूजन दिनांक 09 मार्च 2019 को क्षेत्रीय कस्ता विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ जी ने पूजन कर किया । इस राजकीय इण्टर कालेज का निर्माण यू.पी. स्टेट कान्सट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड लखीमपुर खीरी कार्यदायी संस्था के द्वारा कराया जाना है, जिसकी लागत 277.24 लाख रुपए है । भूमि पूजन के दौरान उप जिलाधिकारी मितौली, आर.के. जायसवाल ( जिला विद्यालय निरीक्षक ),पवन मिश्रा ( जिला उपाध्यक्ष शिक्षक संघ ), रामसिंह राठौर ( प्रधान कोल्हौरा ), राजाराम गौतम ( प्रधान प्रतिनिधि दीक्षितपुर ), आलोक शुक्ला ( भाजपा मंडल अध्यक्ष ), रविन्द्र पाल वाजपेयी, कमलाकान्त दीक्षित ( सेक्टर संयोजक ), रोहन लाल तथा राजस्व विभाग से सुशील कुमार मिश्रा, राजकुमार, कृष्ण कुमार सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।
संवाददाता – प्रेम कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *