Home > अवध क्षेत्र > ग्रामोदय इंटर कॉलेज बांसखेरा में हमराह एक्स कैडेट एन. सी .सी सेवा संस्थान के तत्वधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

ग्रामोदय इंटर कॉलेज बांसखेरा में हमराह एक्स कैडेट एन. सी .सी सेवा संस्थान के तत्वधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

संवाददाता सत्यपाल सिंह
सिधौली-सीतापुर। तहसील सिधौली के अंतर्गत ग्रामोदय इंटर कॉलेज बांसखेरा में हमराह एक्स कैडेट एन. सी .सी सेवा संस्थान के तत्वधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं को मतदाता जागरूकता संबंधित शपथ दिलाई गई। वाह यह संकल्प भी दिलाया गया कि वह अपने गांव मोहल्ले में शत-प्रतिशत मतदान कराएं इस मौके पर संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल धनगर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा मतदान करना। हर किसी का अधिकार है और हर किसी वो करना भी चाहिए 5 सालों में एक बार लोकतंत्र का पर्व मना कर सरकार चुनने का मौका मिलता है। अगर आप चाहते हैं कि सरकार आपके अनुकूल हो देश के साथ-साथ राज्य में भी विकास होता रहे भारत में आजादी के बाद से ही लोकतंत्र शासन है ऐसे में देश के हर नागरिक को अपने इस कर्तव्य को वह अपने मत को इस्तेमाल करना चाहिए। आपके द्वारा लिया गया आज का पक्का फैसला आपके आने वाले कल के लिए बेहतर होता है। या यह कहें कि आपके द्वारा लिया गया क्या फैसला आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य आर .एन.बाजपेई कहा कि हमारा एक एक मत महत्वपूर्ण है। पांच वर्ष में एक बार हर किसी को मतदान के जरिए मनपंसद सरकार चुनने का मौका मिलता है। ऐसे में लोगों को इसे चूकना नहीं है। छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि विधायक/सांसद चुनते हैं। जिसके आधार पर राज्यों व केंद्र की सरकारों का गठन होता है इस मौके पर राजाराम, स्वामी दयाल यादव, सत्य प्रकाश सिंह, रचित अवस्थी, त्रिलोकनाथ गिरी, कुमारी निशा सिंह, एवं छात्रा राखी यादव, सोनम, आशीष कुमार, विवेक कुमार ,रूबी, अनुष्का सिं,ह गोल्डी, पारुल, प्रीति आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *