Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन और राम मंदिर के संबंध में पुस्तक के लिए एक जुलाई तक लेख आमंत्रित। अयोध्या धाम

श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन और राम मंदिर के संबंध में पुस्तक के लिए एक जुलाई तक लेख आमंत्रित। अयोध्या धाम

अयोध्या। अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा नामक पुस्तक के द्वितीय संस्करण का विमोचन माननीय मुख्यमंत्री के जन्मदिन 5 जून को हो चुका है तथा आम लोगों की मांग को देखते हुए इसका तृतीय संस्करण 3 जुलाई 2023 गुरु पूर्णिमा को होगा इस पुस्तिका के प्रकाशन में मंडल/जनपद अयोध्या धाम के अधिकारियों, पत्रकारों, संत महात्माओं और बुद्धिजीवियों का विशेष योगदान रहा है। इसके संपादक उपनिदेशक मीडिया सेंटर लखनऊ/अयोध्या धाम डॉक्टर मुरलीधर सिंह है जो सभी को यह पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हैं। इस पुस्तक में संदेश विशेष रूप से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, विधान सभा के सभापति कुंवर मानवेंद्र, काश्मीर के पूर्व महाराजा डा0 कर्ण सिंह, जाने माने सर्वाेच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ए0पी0 सिंह, न्यायामूर्ति श्री डी0पी0 सिंह आदि के शामिल किए गए हैं।
इस क्रम में अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े हुए संत महात्माओं, पत्रकारों आदि के विशेष लेख आमंत्रित किए जा रहे हैं काफी लोगों के लेख आ चुके है। जो इस पुस्तक के तृतीय संस्करण में शामिल किए जाएंगे। यह शहर जो भी इच्छुक व्यक्ति हो (अधिकारी, पत्रकार, साधु संत) अपना विचार लेख/संदेश दिनांक 01 जुलाई 2023 तक मंडलीय सूचना कार्यालय अयोध्या के
ईमेल-infofzd01@gmail.com, santmurlidhar@gmail.com, upgovtddinfo@gmail.com
पर उपलब्ध करा सकते हैं। उपनिदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने सभी अधिकारियों, संत महात्माओं, पत्रकारों से अनुरोध किया है कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन एवं श्री राम मंदिर के संबंध में अपना विचार लेखध्संदेश निर्धारित समय पर फोटो सहित उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *