Home > अवध क्षेत्र > ग्राम पंचायत सचिव को हटाए जाने को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, ग्राम सदस्यो ने खंड विकास अधिकारी सिधौली को लिखित सौपा ज्ञापन।

ग्राम पंचायत सचिव को हटाए जाने को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, ग्राम सदस्यो ने खंड विकास अधिकारी सिधौली को लिखित सौपा ज्ञापन।

संवाददाता सत्यपाल सिंह
सिधौली-सीतापुर। विकास खंड सिधौली की ग्राम पंचायत रमदाना मे तैनात ग्राम पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार मूलत इसी विकास खंड के निवासी है। पूर्वाग्रह से ग्रसित व्यक्ति है,जो ग्राम सभा सदस्यों के हर कार्य को करने में अत्यधिक परेशान करते है। इनकी न तो ग्राम पंचायत मे उपलब्धता रहती है,कार्यालय भी कोई इन्होने ग्राम पंचायत में नही कायम रखा है। इनका स्वयं का मकान सिधौली मे है, वही से सारे कार्य निष्पादित करतें है।जो कि संस्थागत व्यवहार के पूर्णतः विपरीत है।ग्राम पंचायत के छोटे बड़े काम के लिए कोई व्यक्ति इनके निजी आवास पर जाये। जहा दरवाजे पर घंटो खड़ा रहे। यहा तक एक परिवार रजिस्टर की नकल के लिए महीनो दौड़ाते है। ग्राम सभा सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं प्रधान की संविधान न प्रदत्त शक्तियो के संदर्भ मे यह काफी अटपटा महसूस होता है।इन्ही सब कारणों को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रईस अहमद ,ग्राम पंचायत सदस्य नूर अली, पम्मी,हीरा लाल, लाल जी, नसीम, सहाबुनिनशा ,शूफिया, शब्बीर आदि सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी सिधौली-सीतापुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार को स्थानांतरित करने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *