Home > अवध क्षेत्र > नही पूरा हुआ समय पर निर्माण कार्य, दिया गया ज्ञापन

नही पूरा हुआ समय पर निर्माण कार्य, दिया गया ज्ञापन

तीन वर्ष में बन पाये केवल 2 ब्लाक
भ्रष्टाचार की भेंट चढा निर्माण, निर्माण के साथ टूट रही छतें
कानपुर नगर | रावतपुर स्थित विकास भवन में नगर विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी को मलिन बस्ती महापंचायत द्वारा ज्ञापन देते हुए कहा गया कि मलिन बस्ती पोखरपुर शिव गोदावरी, लालबंगला में रहने वालो की बस्ती का चयन जेएनयूआरएम आवासीय योजना में डूडा विभाग द्वारा किया गया। योजना के अनुसार पांच ब्लाकों को चार मंजिला भवन निर्माण कर बस्ती वालों को आवंटन किया जाना था लेकिन 2014 से शुरू हुआ निर्माण कार्य आज तक पूरा नही हुआ, केवल दो ब्लाकों का ही निर्माण हो सकता है जबकि अभी तनी ब्लाक का निर्माण कार्य होना शेष है।
कहा जो भी निर्माण हुआ भी है वह मानक के विपरीत है। नवनिर्मित दोनो ब्लाकों की दतों के पपडे टूट टूट कर गिरने लगे है। निर्माण कार्य में धंधली की जा रही है, जबकि योजना की शुरू कराने में बस्ती निवासियों ने भरपूर सहयोग किया था और अभी लगभग 15 पात्र लोगों को लाभार्थियों की सूची में नही रखा गया है। उपस्थित लोगों ने कार्य की जांच करवाकर सुधार किये जाने , छूटे लाभार्थियों को समायोजित किये जाने की मांग के साथ कहा कि इंªजिस्ट में बसाये गये गरीबों की बिजली काट दी गयी, अतः निर्माण कार्य व आवंटन होने तक बिजली जोडी जाये। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक प्रदीप यादव, रामपाल सिंह, मो0 सकील, मनोज, विजय कुमार, रामबाबू सविता, संतोष गुप्ता, अन्नू, अनिल आदि दर्जनो महिलाये उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *