Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अगर दम है तो अयोध्या में दो लाख भीड़ जुटा कर दिखाएँ – पूर्व प्रमुख सचिव सूचना आयुक्त फैजाबाद

अगर दम है तो अयोध्या में दो लाख भीड़ जुटा कर दिखाएँ – पूर्व प्रमुख सचिव सूचना आयुक्त फैजाबाद

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या | (फैजाबाद) के फोर्ब्स इण्टर कालेज में संगोष्ठी ( वालेंटरी एक्शन अॉफ सोशल ट्रांसफारमेशन) “वास्ट” के तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया | गोष्ठी का विषय रहा -“मैं अयोध्या हूं कोई मुझसे भी पूंछे कि मैं क्या चाहता हूं केवल शांति…… ” श्रीराम नगरी अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाली विसाल धर्मसभा सभा पर कई हिन्दू ,मुस्लिम पक्ष के बयान सामने आ रहे हैं जिसमें उनका विरोध के स्वर प्रकट होता नजर आ रहा है | आज अयोध्या पहुँचे पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं आध्यामिक गुरु श्री श्री रविशंकर के प्रतिनिधि सूर्य प्रताप सिंह( पूर्व प्रमुख सचिव सूचना आयुक्त फैजाबाद) ने कहा कि देश और राज्यों में जब-जब आम चुनाव आता है तो भाजपा अयोध्या मुद्दे को गर्म करने की कोशिश करने में लग जाती है। एस पी सिंह ने कहा कि धर्म सभा के नाम पर अयोध्या में 2 लाख लोगों मजमा लगाना चुनावी राजनीति के अतिरिक्त कुछ नहीं है।अब यहाँ किसके खिलाफ संघ और भाजपा शंखनाद कर रही है,यह समझ के परे है उन्होंने कहा कि आखिर इतनी भीड़ इकट्ठा करने का मकसद क्या है | क्या फिर से 6 दिसम्बर 1992 की घटना दोराहना चाहते हैं जिसमें 16 मुस्लिम भाइयों को जिन्दा जला दिया गया था कई मस्जिदों को शहीद कर दिया गया था | या फिर पत्थर ले जाकर राम मंदिर निर्माण कराएंगे हमें भी बताएं इतनी भीड़ क्यों अयोध्या में इक्ट्ठा कर रहे हैं क्यों अयोध्या वासियों का अमन चैन बर्बाद करने में जुटे हैं | श्री सिंह ने कहा कि मैं भी प्रशासनिक अधिकारी रहा हूँ देखते हैं कैसे इतनी भीड़ इकट्ठा करते हैं हमें मालूम हैं इतनी भीडं आएगी भी नहीं सब दिखावा है यह केवल मुसलमानों को डराया जा रहा है जय श्री राम के नारा लगवाकर उनको दबाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है | यह जुमलेबाजी है और कुछ नहीं, एस पी सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का नारा खोखला साबित हुआ आयोजको को इसका जवाब देना चाहिए।यह शंखनाद दिल्ली सरकार के खिलाफ, लखनऊ सरकार के खिलाफ, सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ या फिर मुसलमानों के खिलाफ है।दोनों सरकारो को अयोध्या के विकास और किसानों एवं बेरोजगारों की बात करनी चाहिए।क्या कोई आकर अयोध्या से पूछता है कि अयोध्या क्या चाहती है।स्वच्छता के नाम पर अरबों रुपये फूंकने वाली केंद्र भाजपा सरकार की पोल परिक्रमा के दौरान अयोध्या में खुल चुकी है।यहाँ स्वच्छ भारत मिशन का नारा खोखला साबित हुआ।
संविधान में हजारों शब्द लिखे हैं जब तक संविधान में संशोधन नहीं होता तब तक मंदिर पर बिल नहीं आ सकता है | जनता को केवल भ्रमित किया जा रहा है
उन्होँने कहा कि वह अपने आध्यत्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के निर्देश पर अयोध्या आयें हैं। जो हरहाल में देश में शांति चाहते हैं।वह चाहते हैं कि विवादित मामले में दोनों पक्षों का सम्मान हो।समझौते से समाधान निकलेगा तो दोनों पक्षों की इज्जत बढ़ेगी।संविधान में हजारों शब्द गये लिखे हैं। जब तक संविधान में संशोधन नहीं होता है, तबतक मंदिर पर कोई बिल नहीं आ सकता।जब तक भूमि अधिग्रहण अधिनियम का संशोधन नहीं होगा इस मामले में बिल लाना संभव नहीं हो पायेगा।
श्री राम जन्मभूमि हिन्दू पक्षकार महन्त धर्मदास ने कहा कि सरकार मंदिर के पक्ष में नहीं है सुनवाई की कोई तरीख तय नहीं है कैसे होगी सुनवाई | महन्त धर्मदास जी ने कहा कि हमें बहुत दुख पहुंचा जब हम अौर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए गए थे तो हमारी फाईल सुप्रीम कोर्ट के जज ने फेकते हुए कहा कि इस केस में कुछ नहीं है जब तारीख तय होगी तब आना |
पत्रकार इन्दुभूषण पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार में अयोध्या के व्यापारियों की शाख गिरी है सबका धन्धा चौपट कर दिया है अयोध्या को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है | इन्दुभूषण ने कहा कि अयोध्या चाहता है कि राजनीतिक के अखाड़े से इसे मुक्त रखा जाए | सादिक अली उर्फ बाबू खां ने गोष्ठी में बोलते हुए कहा कि अयोध्या में हिन्दू मुसलमान दोनों एक साथ मिलकर रहते हैं किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है एक दूसरे के त्यौहार में सरीक होतें हैं | जहां तक मंदिर मस्जिद का मुद्दा है इसको बैठकर आपस हम सब मिलकर हल निकाल लेंगे इस पर राजनीति न हो तो ही अच्छा है उन्होंने कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती कि मंदिर बने वह केवल मंदिर को मुद्दा बनाकर रखना चाहती है |
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कामरेड सूर्यकांत पांडेय ने कहा कि अयोध्या को जरूरत है विकास की, शिक्षा की, रोजगार व व्यापार की उस पक ध्यान नहीं जाता, सरयू प्रदूषित हो रही है सफाई का आंदोलन क्यों नहीं करते उन्होंने कहा कि हम अपनी सीता को बचाने के चक्कर में मारीच के पीछे पड़े हैं |डॉ रानी अवस्थी ने गोष्ठी में बोलते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद मुद्दा अयोध्या वासियों का उन्हीं पर छोड़ दें तो अच्छा है |
मौलाना इकबाल मुस्तफा ने बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार राम के नाम पर राजनीति करके सच्चाई को छिपाना चाहती है शहरों के नाम बदलने से सच्चाई छिप नहीं सकती ,उन्होंने कहा कि मंदिर मस्जिद मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है फैसले का इंतजार करना होगा इकबाल मुस्तफा ने कहा कि अगर फैसला मस्जिद के पक्ष में होगा तो मस्जिद नहीं बन पाएगी यदि फैसला मंदिर के पक्ष में आता है तो मंदिर मुसलमान नहीं बनने देंगे अगर मंदिर बनाना है तो मुसलमानों की दो विस्वा जमीन छोड़कर बाकी जमीन में मंदिर बनावें हम नहीं करेंगे | वहीं वरिष्ठ पत्रकार व लेखक युगल किशोर शरण शास्त्री ने भगवान राम को आधुनिक बताया कहा कि श्री राम की पूजा आधुनिक है पूजा केवल शंकर जी, दुर्गा जी, की होती थी | पूरे गोष्ठी का आयोजन का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक मंजर मेंहदी जी ने बड़े ही सलीके से किया जो मंच संचालन में काबिले गौर है |
इस मौके पर उपस्थित जनमोर्चा के सम्पादक श्री शीतला सिंह जी, जय प्रकाश सिंह, इंदुभूषण पाण्डेय, मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी, महन्त धर्मदास, फैजाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष त्रियुगी नारायण तिवारी, समाजसेवी डॉ रानी अवस्थी, कामरेड सूर्यकांत पांडेय, कामरेड अशोक तिवारी, गौतम बिज,आजिम कादरी, युसुफ अफजाल सहित सैकड़ों लोग गोष्ठी में शामिल हुए अौर अपने अपने विचार व्यक्त किए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *