Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर > डोर टू डोर जाकर मतदान करने की ऐम कॉलेज के प्रवक्ता युवा छात्र छात्राओं ने की अपील।

डोर टू डोर जाकर मतदान करने की ऐम कॉलेज के प्रवक्ता युवा छात्र छात्राओं ने की अपील।

बाड़ी के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक संपन्न
मतदाता जागरूकता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान संपन्न
बाड़ी का वोट प्रतिशत बढ़ाना है जनपद का का नाम उठाना गुंजा नारा
सिधौली के कम प्रतिशत वाले स्थानों को चिन्हित कर कर रहे जन जागरूकता
सिधौली। तहसील क्षेत्र के कस्बा बाड़ी में स्थित ऐम कॉलेज के बीएड व डीएलएड के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम व रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में कालेज सचिव एडवोकेट एमएस फरीदी , इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने किया प्रतिभाग। तहसील क्षेत्र में प्रतिशत मतदाता जागरूकता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से ऐम कॉलेज के द्वारा कस्बा बाड़ी के सभी पोलिंग बूथों पर मतदाता जन जागरूकता के लिए एक विशाल जन जागरूकता रैली के साथ जिले की सबसे ग्राम पंचायतों में गिनी जाने वाली बाड़ी के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया ।
मतदाता जागरूकता रैली आयोजन किया गया।
ग्रामसभा बाड़ी में ऐम कॉलेज तारिक सिद्दीकी ,चंद्रशेखर प्रजापति, काज़ी जामी, संतोष कुमार विमल कुमार राजपूत, मो. सलमान डोर टू डोर जाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोगों से 23 फरवरी को मतदान करने के लिए अपील की कस्बा कॉलेज की B.Ed व डीएलएड के छात्र छात्राओं ने बाड़ी निवासियों को जगह-जगह मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। कॉलेज सचिव एडवोकेट एमएस फरीदी ने मतदाता जागरूकता करने वाले सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही कालेज के द्वारा लगातार 23 फरवरी तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा। कोतवाली सिधौली से इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने ग्रामवासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील की मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक देखने के लिए ग्राम वासियों का लगा ताता। नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले रीना देवी, निर्मल कुमार, स्वेता प्रजापति ,मोहम्मद आसिफ, शुक्ला विशाल रावत, हर्ष राज ,नंदनी रावत, प्राची अवस्थी, नीलू देवी, नैंसी सिंह, विनीता कुमारी ,सुनीता रावत मोहम्मद समीर जे , निशी , सगीर खान, काजल , किरन शुभांगी शुक्ला प्राची अवस्थी ज्ञानचंद के द्वारा विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया इस मौके पर काले सचिव एडवोकेट एमएस फरीदी तारिक सिद्दीकी चंद्रशेखर प्रजापति, संतोष कुमार ,विमल कुमार राजपूत, मोहम्मद सलमान ,शहनूर जेबा, रुबीना, प्रतिभा अग्निहोत्री, सपना डे, आकांक्षा सिंह, जैनब, कौशलेंद्र प्रजापति अमित कुमार ,अनम नाज ,अविनाश रावत आज तमाम लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *