Home > अवध क्षेत्र > 05 जून को होने वाली रात्रि चैपाल के लिए नोडल अधिकारी नामितः पुलकित

05 जून को होने वाली रात्रि चैपाल के लिए नोडल अधिकारी नामितः पुलकित

 रात्रि चैपाल कार्यक्रम सांयकाल 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे चलेगाः जिलाधिकारी
हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मा0 मुख्यमंत्री जी के दिये गये निर्देषों के क्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों को 05 जून 2018 को आयोजित होने वाली ग्रामों में रात्रि चैपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के निर्देश  दिये है। उन्होने नामित अधिकारियों से कहा है कि ससमय रात्रि चैपाल में समय से प्रतिभाग करें एवं जनसामान्य द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का निराकरण करायेंगे तथा आख्या चैपाल कार्यक्रम के फोटो सहित जिला विकास अधिकारी को हार्ड कापी में तथा ईमेल कतकं.ींत/हउंपसण्बवउ पर उपलब्ध करायेंगे और जिला विकास अधिकारी आख्यायें संकलित कर पायी गयी कमियों के संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए निस्तारण सुनिश्चित  करायेंगे, इस कार्य के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी होगें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि रात्रि चैपाल में ग्राम स्तरीय/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य रूप से भाग लिया जायेगा और इसकी जिम्मेदारी जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की होगीं तथा नगर क्षेत्र में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग को छोड़कर अन्य सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भाग लेगें। रात्रि चैपाल में राजस्व, पुलिस, विकास, स्वास्थ्य, पंचायती राज, पषु, आई0सी0डी0एस0 तथा पूर्ति विभाग के अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से भाग लेगें। उन्होने कहा है कि रात्रि चैपाल कार्यक्रम सांयकाल 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे ग्राम में किसी सार्वजनिक स्थल पर आयोजित किये जायेगें और यदि किसी विभाग के कर्मचारी व नोडल अधिकारी उपस्थित नहीं होगें तो इसे गम्भीरता से लेते हुए संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
श्री खरे ने अवगत कराया है कि ब्लाक मल्लावां के ग्राम इश्वर साई में अतिथि के रूप में श्री अशोक सिंह,पूर्व महामंत्री एवं नोडल अधिकारी मुख्य पशु  चिकित्साधिकारी डा0जे0एन0पाण्डेय रात्रि चैपाल में भाग लेगें।
इसी तरह नगर पालिका बिलग्राम के मो0काजीपुरा में श्री प्रदीप जायसवाल अतिथि, अधिषासी अधिकारी न0पा0परि0बिलग्राम मीनू सिंह नोडल, ब्लाक कोथावां के ग्राम अल्लीपुर में अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष अरविन्द षुक्ला, नोडल सहायक निदेषक बचत राजीव सिंन्हा, ब्लाक कछौना के ग्राम कटियामउ् में अतिथि मा0सांसद अन्जूबाला, नोडल अधि0अभि0 जल निगम अरविन्द कुमार, ब्लाक मल्लावां के ग्राम बरौना में अतिथि श्री चन्द्रहास मिश्रा,नोडल जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी एम0 सिद्वीकी, ब्लाक भरखनी के गा्रम सुलहसराय में अतिथि अध्यक्ष के0उ0भ0 श्री अरूण कुमार मौर्य, नोडल अधि0अभि0 पीएमजीएसवाई एस0एल0गुप्ता, ग्राम बिल्सर हिलन अतिथि मा0 पूर्व विधायक श्री अवध कुमार बागी, नोडल परि0 प्रबन्धक भूमि सुधार निगम शिवराज सिंह, ब्लाक हरपालपुर के ग्राम अलीगंज नन्खेरिया में अतिथि अध्यक्ष सहकारी बैंक श्री विद्याराम वर्मा, नोडल  अपर मुख्य अधिकारी आर0एस0यादव,ग्राम जीवन पुरवा में अतिथि मा0 सांसद अंषुल वर्मा, नोडल उप निदेशक कृषि डा0 आषुतोष मिश्रा, ग्राम रामनगर मुर्चा में अतिथि अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री संदीप सिंह, नोडल उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा0 बच्चा सिंह, नगर पालिका षाहाबाद के बुधबाजार में अतिथि स0प0कार्य श्री अखिलेश पाठक, नोडल अधि0अधि0न0पा0प0शहाबाद मनोज कुमार सिंह, ब्लाक  के ग्राम तड़ेर में अतिथि मा0सांसद अषोक बाजपेई, नोडल जिला प्रोबेशन अधिकारी लिका हरदोई के ग्राम नघेटा में अतिथि अध्यक्ष न0पा0परि0हरदोई सुखसागर मिश्र एवं नोडल अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बा दत्त पाण्डेय द्वारा रात्रि चैपाल में भाग लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया है कि ब्लाक टोडरपुर के ग्राम टेड़वा चतुरपुर में अतिथि क्षे0सं0न0गंगे श्री रामबहादुर सिंह, नोडल उप मुख्य पशु  चिकित्साधिकारी डा0 प्रकाश वीर, न0पा0हरदोई के मो0 बोडिंग हाउस में अतिथि जिलाध्यक्षा श्रीकृष्ण शास्त्री, नोडल अधि0अधि0 न0पा0हरदोई जी0 लाल, ब्लाक टड़ियावां के ग्राम तरी में अतिथि श्री पारूल दीक्षित,नोडल अधि0अभि0 नलकूप बी0पी0 सिंह, ब्लाक सुरसा के ग्राम सरैंया में अतिथि मा0 विधायक नितिन अग्रवाल, नोडल जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, ब्लाक हरियावां के ग्राम अछुआपुर में अतिथि जिला महामंत्री श्री राजेश  अग्निहोत्री,नोडल भूमि संरक्षण अधिकारी वी0के0 द्विवेदी, ग्राम सरखना में अतिथि जिला महामंत्री रामचन्द्र राजपूत, नोडल सहा0अभि0 डीआरडीए आर0के0 सिंह, ब्लाक सुरसा के ग्राम खजुरहरा में अतिथि श्री अखिलेश वर्मा, नोडल सहा0अभि0 आरईडी एस0पी0राव, ब्लाक अहिरोरी के ग्राम बानेकुइंया में अतिथि प्र0महामंत्री अनु0मो0 श्री अषोक वर्मा, नोडल ईओ सण्डीला के0के0 मौर्या,ब्लाक टड़ियावा के ग्राम उनौती में अतिथि स0क्षे0कार्य0श्रीपाल वर्मा, नोडल ए0आर0सी0एस0 राजवीर सिंह, ब्लाक अहिरोरी के ग्राम पुन्नियां में अतिथि पूर्व सांसद मा0 नरेष अग्रवाल, नोडल सहायक निदेषक मत्स्य ए0के0 षुक्ला, ब्लाक भरावन के ग्राम कुरौंध में अतिथि श्री जी0पी0 राना, नोडल अधि0अभि0शारदा नहर डी0के0 शर्मा, ब्लाक माधौगंज के ग्राम गौरा में अतिथि पूर्व महामंत्री श्री अशोक सिंह,नोडल अधि0अभि0 पीएमजीएसवाई योगेन्द्र कुमार तथा ब्लाक टोडरपुर के ग्राम कुम्हरूआ में अतिथि श्री अजय बाजपेई भुल्लन और नोडल अधिकारी अधि0 अभि0 रा0ज0प्र0योजना एस0एन0 शर्मा द्वारा रात्रि चैपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *