Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकासखंड मनकापुर के मोतीगंज बाजार पीपल चौराहे पर नहीं थम रहा ट्राफिक जाम,,

विकासखंड मनकापुर के मोतीगंज बाजार पीपल चौराहे पर नहीं थम रहा ट्राफिक जाम,,

गोंडा। जैसा कि आज कल कि यह महत्वपूर्ण समस्या बन गई है जनसंख्या की बढ़ोतरी के साथ साथ आए दिन सड़कों पर चौराहों पर दो पहिया, चार पहिया बा आम आदमी का जमावड़ा बढ़ रहा है जिसके कारण निरंतर दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं सारी व्यवस्था को जान कर भी सरकार अनजान बनी हुई है इन्हीं सब बातों को मध्य नजर रखते हुए आपको अवगत कराते हैं कि मोतीगंज बाजार चौराहा पड़ता है पीपल चौराहा बहुत ही अंधा मोड़ है चार पहिया 10 पहिया या दो पहिया वाहन, को निकालने में बड़ी दिक्कत होती है।आए दिन इस स्थान पर एक्सीडेंट होते रहते हैं फिर भी इस पर कोई सुधार नहीं हो रहा है जबकि बाजार मोतीगंज से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर मोतीगंज थाना स्थित है ऐसी बात नहीं है 2 होमगार्ड की नियुक्ति है मौके पर लेकिन फिर भी जाम पर नियंत्रण करने में असमर्थ हैं । शाम को लगभग 6:30 से लेकर के 8:00 बजे तक दोनों पटरियों पर मोटरसाइकिल,चार पहिया वाहन स्टैंड बना देते हैं जिससे आने जाने वाले को बहुत परेशानी होती हैं। इस तरह से आगे बताते चलें कि सब्जी की दुकान है लग जाती है जिसके कारण ट्राफिक अर्थात आने जाने वालों को बहुत बड़ी समस्या होती है दुर्घटना होने की संभावना हो जाती है यह सब बातों को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन को चौराहे पर अतिक्रमण का ध्यान रखना चाहिए और आक्रमण करने वालों को अवगत कराया जाए कि रोड का दायरा छोड़ कर के आप कहीं भी दुकान व दुकानदारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *