Home > अवध क्षेत्र > पेड़ से लटका मिला युवक का शव

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

उन्नाव। जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। मामला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के कस्बा ऊगू के मोहल्ला नेवादा का है। नेवादा मोहल्ला के रहने वाले शिवपाल का 30वर्षीय बेटा गोविन्द घर से बिना बताए कहीं चला गया। जब देर रात तक नहीं लौटा तो घर वालों ने खोजबीन की। मगर गोविन्द का कोई पता नहीं चल सका। सुबह खेतों की तरफ गए लोगों ने कस्बे से बाहर मून पंडित की बाग स्थिति जामुन के पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे से गोविन्द का शव लटकता देख तो घर वालों को सूचना दी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मृतक गोविन्द के तीन बेटे व एक बेटी हैं। गोविन्द ही अकेला घर की जिम्मेदारी संभालता था। टेंट हाउस में मेहनत मजदूरी करके जीवनयापन करता था। उसका कोई भाई नहीं है। केवल तीन विवाहित बहनें में शशी, मीनू व काजल हैं। परिजनों के मुताबिक घरेलू विवाद के चलते घटना को अंजाम दे डाला है। आठ साल पहले पूजा से शादी हुई थी। घटना के बाद से पत्नी पूजा तथा बच्चों में तन्मय, क्रिश, सगुन व रितिक एवं मां बिटाना व पिता समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बेहाल है।दूसरा मामला माखी के धौकलखेड़ा गांव के रहने वाले रमेश का अट्ठारह वर्षीय बेटा गोविंद महाराष्ट्र शहर में सिलाई का काम करता था और त्योहार मानने के लिए मंगलवार को घर आया था। किसी कारण के चलते बुधवार देर रात घर के कमरे में फंदे पर शव लटका देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की। मृतक गोविन्द तीन भाइयों में मंझला था। बड़ा भाई गोलू व छोटा आदित्य तथा दो बहनों में मोहिनी व पल्लवी हैं। बेटे की मौत को लेकर मां मंजू व अन्य परिजन आहत है। थाना प्रभारी वीर बहादुर ने बताया कि परिजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *