Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > राम मंदिर के लिए परकोटे का निर्माण कार्य शुरू, नींव में केवल पत्थरों का होगा इस्तेमाल।

राम मंदिर के लिए परकोटे का निर्माण कार्य शुरू, नींव में केवल पत्थरों का होगा इस्तेमाल।

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राममंदिर निर्माण के लिए परकोटे का निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए नींव की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन बनाए जाने के लिए अब पाइलिंग कर कंक्रीट व सीमेंट से पिलर बनाए जाने का कार्य नहीं किया जाएगा। बल्कि मिर्जापुर के अहरौरा पहाड़ी के गुलाबी पत्थरों के इस्तेमाल से नींव बनाए जाने की तैयारी की जाएगी। मंदिर के तीन तरफ रिटेनिंग वॉल के साथ परकोटा बनाए जाएंगे। मंदिर निर्माण के लिए सीमेंट के पिलर उपयुक्त नहीं
हालांकि 29 दिसंबर को निर्माण समिति व राममंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एक्सपर्ट के साथ विचार कर निर्णय लेंगे। मंदिर निर्माण के लिए आठ सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम सौंपी गई है। रिपोर्ट में बताया कि मंदिर निर्माण के लिए सीमेंट के पिलर उपयुक्त नहीं है। वहीं दो प्रकार की राय भी दी है कि जिस प्रकार भूमि के अंदर सीमेंट के पिलर बनाए गए थे। उसी तरह स्टोन डाले जाए या फिर खुदाई करके पत्थरों और बालू के बीच नर्सरी करेंगे. उसकी गुणवत्ता को देखते हुए कार्य को आगे बढ़ाते हुए पत्थर लगाने का कार्य किए जाएं। राममंदिर निर्माण के लिए परिसर में नहीं किया जाएगा पाइलिंग का कार्य राममंदिर निर्माण के लिए परिसर में पाइलिंग का कार्य नहीं किया जाएगा। बल्कि खुदाई कर नींव भरे जाने का कार्य किया जाएगा. जिसके लिए परिसर में लाई गई बड़ी संख्या में मशीनों को अब वापस भेजा जा रहा हैं। इसलिए लगाए गए 4 रिंग मशीन, टैंक को बड़ी गाड़ियों पर लोड किया जा रहा है। नींव के कार्य में अब सीमेंट होंगी वर्जित
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम ने अपनी रिपोर्ट निर्माण समिति को सौंप दी है। तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर 29 दिसंबर को दिल्ली में निर्माण समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा, जिसमें ट्रस्ट के सदस्य भी मौजूद होंगे। वहीं बताया कि नींव के कार्य में जिस प्रकार से लोहे के प्रयोग वर्जित किया गया था। उसी तरह अब सीमेंट भी वर्जित होंगी. अब मंदिर केवल पत्थरों के ऊपर ही बनेगा। वहीं कहा कि 2 दिशाओं में रिटेनिंग वॉल बनाए जाने के साथ परकोटा बनाए जाने का कार्य शुरू हो चुका है।राममंदिर निर्माण में अहरौरा के गुलाबी पत्थर होंगे इस्तेमाल
मिर्जापुर के अहरौरा पहाड़ी के गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में किया जाएगा। मंदिर के निर्माण के लिए अनुमानित 4 लाख क्युविक फिट पत्थर लगेगा जो कि यहां से जाएगा‌। अयोध्या से इन पत्थर खदानों पर टीम ने पहुंच कर इसकी जांच पड़ताल भी की है। इससे पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरिडोर में भी अहरौरा का गुलाबी पत्थर उपयोग किया गया है,जिला खनन अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि राम मंदिर में 4 लाख क्यूविक फिट पत्थर अनुमान में यहां से जाएगा. यह पत्थर खास तौर से अहरौरा पहाड़ी में अहरौरा, सोनपुर, भगवत देई में पाए जाते है. जहां पर खनन के लिए दर्जन भर से अधिक पत्थर खदान है। वहीं स्थानीय पत्थर व्यापारी मनोज कुमार भी इससे उत्साहित है। उनका कहना है, कि यह गर्व की बात है इस गुलाबी पत्थर का इस्तेमाल राम मंदिर में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *