Home > अवध क्षेत्र > महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलो में त्वरित कार्यवाही की जाय: शशिबाला भारती

महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलो में त्वरित कार्यवाही की जाय: शशिबाला भारती

बहराइच । उ.प्र. राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार आयोग की सदस्य श्रीमती शशिबाला भारती ने लोक निर्माण निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के दौरान आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए मौके पर ही समस्याओं की समय से निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बालिका एवं महिला सुरक्षा तथा महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलो का निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामले संज्ञान में आने पर उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित को तत्काल न्याय दिलाया जाए तथा दोषी के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाए। महिला जनसुनवाई दिवस के दौरान श्रीमती भारती ने थाना पयागपुर अन्तर्गत निवासी लखाही पुतलीतारा श्रीमती कौशल्या पत्नी रामू व ग्राम बरईपुरवा दा. सोहरियांवा नि. सोना देवी पत्नी मंशाराम, कोतवाली नगर अन्तर्गत मो. काज़ीपुरा उत्तरी नि. श्रीमती ज्ञानवती पत्नी राजेश कुमार विश्वकर्मा, कोतवाली देहात अन्तर्गत ककरा नेवादा नि. श्रीमती रेखा पत्नी अशोक कुमार, थाना मोतीपुर अन्र्तगत राजापुरकला नि. श्रीमती शिवकुमारी पत्नी संजय व नयापुरवा गायघाट नि. शाहीन शमा पुत्री मुसीब अहमद, थाना कोतवाली नानपारा अन्तर्गत परसा अगैया नि. श्रीमती बरकतुननिशा पुत्री इसहाक, थाना खैरीघाट अन्तर्गत टिकानपुरवा दा. शिवपुर नि. श्रीमती गुलशन जहां पुत्री रब्बान अली व खरकट्टपुरवा दा. बाॅसगढ़ी नि. दला देवी पुत्री हीरा लाल, थाना बोण्डी अन्तर्गत लोधनपुरवा सरसठ बिटौरा नि. श्रीमती गीता देवी पत्नी स्व. मंगल, थाना हुजूरपुर अन्तर्गत सहसलमपुर नि. श्रीमती समीरून पत्नी रशीद, थाना हरदी अन्तर्गत मंशापुरवा नि सेनू देवी पुत्री लालता व थाना फखरपुर अन्तर्गत माधवपुर नि. शीबा पुत्री स्व. मोहम्मद इरफान, द्वारा प्रस्तुत किए गये प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इसके उपरान्त महिला आयोग की सदस्य श्रीमती भारती ने जिला महिला चिकित्सालय तथा जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवसथाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दूबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी वर्मा, महिला थानाध्यक्ष नीलम उपाध्याय व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *