Home > अवध क्षेत्र > नव वर्ष रोडवेज का तोहफाकी तरफ से खैराबाद वासियों के लिए

नव वर्ष रोडवेज का तोहफाकी तरफ से खैराबाद वासियों के लिए

खैराबाद से शुरू हुई सिटी बसों के रूप में बिसवां रोड की सभी बसे
सीतापुर | खैराबाद से सीतापुर जाने वाले छात्र छात्राओं एथाने से जाने वाले मुल्ज़िम और कस्बे के गरीब लोगो को कोट जाने वाले तथा जिला अस्पताल जाने वाले लोगो के 40 से 50 रु0 प्रति दिन व् 1400 से 1500 रु0 प्रती माह देना पड़ता था और सबसे बड़ी परेशानी टेम्पो स्टेण्ड वैदेही वाटिका के पास अ जाने से ई रिक्शा का सहारा लेना पड़ता था तब लाल बाग पहुच पाते थे अब नए साल के पहले दिन 01.01.2018 से नदीम हसन खाँ अफरीदी के अथक प्रयासों तथा छेत्रिय प्रबंधक विमल राजन एउदय बाबू एराजू एशुहेब सिद्दीकी व् ज़फर के सहयोग से खैराबाद हो कर गुजरने वाली लगभग 35 से 40 बसे सभी बसो का स्टॉपेज पूर्व उप जिला अधिकारी दीपेंद्र यादव एवर्तमान उप जिला अधिकारी किंशुक श्रीवास्तव सिटी मजिस्टेड आर के पाटेल के द्वारा नदीम बेग निकट टेम्पो स्टेण्ड शीशे वाली मस्जिद के पास बनने जा रहे यात्री प्रतीक्षालय जिस में वर्तमान चेयरमैन हाजी जलीस अंसारी एअतीक अंसारी ए वर्तमान अधिशासी अधिकारी ह्र्दयनन्द उपध्याय हेल्थ इन्स्पेक्टर श्री आसुतोष कुमार वर्मा के सहयोग से बनने जा रहे प्रतीक्षालय के पास सभी बसो का स्टॉप घोषित कर दिया गया है जनता के द्वारा यदि कोई शिकायत बस न रुकने की आई तो चालक तथा परिचालक को दोषी मानते हुवे कठोर अनुशासनिक कार्यवाही की जायगी
जिसमे अति शीघ्र बस स्टॉप का बोड भी लगा दिया जायगा

यहां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *