Home > अवध क्षेत्र > घोसी तहसील क्षेत्र के पवनी ग्राम सभा के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर छ:दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

घोसी तहसील क्षेत्र के पवनी ग्राम सभा के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर छ:दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

मऊ  | पतंजलि योग समिति के तत्वावधान मे छः दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर घोसी तहसील के पवनी ग्राम सभा मे चौथा दिन रहा | सेवाबर्ती योग गुरू बिनय योगी जी ने यौगिग जोगिक सुर्यनमस्कार 12दण्ड 8बैठक के अभ्यासो के एक एक बारिकियो से अवगत करा रहे है | शिविर मे बिनय योगी जी ने कहा कि प्रतिदिन ब्यायाम करने शरीर मे कही भी जकड़न नही रहता तथा शरीर की बनावट सुन्दर दिखता है और मोटापे पर नियन्त्रण रहता है | वही आन्तरिक शक्ति को मजबुत बनाने एव गैस कब्ज हृदयरोग, उच्चरक्त चाप फाइलेरिया अस्थमा तनाव एवम् असाध्य से असाध्य रोगो से मुक्ती पाने के लिए प्राणायाम और आसन के तरीके बता रहे है | ग्राम वासियो को योग, आयुर्वेद ,,प्राकृतिक उपचार ,स्वदेशी पर प्रकाश डाल रहे है | 21 जून को ध्यान में रखते हुए गाँव – गाँव में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। जिसमें राजेन्द्र ,लल्लन ,रामअवतार,रमेश एवं गाँव के सैकड़ों लोग इसका लुत्फ उठाते नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *