Home > अवध क्षेत्र > क्या पीएम मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना हो पायेगा पूरा, चोपन थाना क्षेत्र के लगभग एटीएम ख़राब।

क्या पीएम मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना हो पायेगा पूरा, चोपन थाना क्षेत्र के लगभग एटीएम ख़राब।

सोनभद्र/चोपन |पटवध क्षेत्र में लगे एचडीएफसी का एटीएम आये दिन नेटवर्क व अन्य तकनीकी समस्याओं के चलते खराब रहता है। जिससे की उपभोक्ताओं को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा लगातार बैंक के अधिकारियों से शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा बैंक अधिकारियों को, शायद उनके कानों पर आज तक जू नहीं रेंगी होगी। वही लोगों का कहना है एक तो बढ़ते गर्मी के पारे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है और दूसरा बैंक में उपभोक्ताओं की भीड़ से यह समस्या बद से बदतर होती जा रही है। ऐसे में केवल धन निकासी के लिए घंटों बैंक में खड़ा होना पड़ता है। आये दिन एटीएम खराब होने से छोटी-छोटी आर्थिक जरूरतों के लिए बैंक में खासा समय बर्बाद करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले बैंक की निकासी को लिमिट कर दिया गया था अब एटीएम ख़राब। क्या पीएम मोदी का डिजिटल इंडिया यही है, इस तरह की लचर कार्यप्रणाली से हमारा देश डिजिटल हो पायेगा। बैंक के प्रबंधक राहुल सिंह का कहना है कि, एटीएम में तकनिकी खराबी है और शीघ्र ही दुरूस्त करा दिया जायेगा। उपभोक्ताओं को लेनदेन में होने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *