Home > अवध क्षेत्र > दर्ज़नो घरों के लोग चुआंण का दूषित  पानी पीने को मजबूर

दर्ज़नो घरों के लोग चुआंण का दूषित  पानी पीने को मजबूर

कोन(सोनभद्र)चोपन ब्लॉक के ग्राम पंचायत गिधिया के अजनिया टोले के दर्ज़नो घरों के लोग पीने के पानी के लिए प्रतिदिन मशक्कत कर रहें हैं ।आलम यह है कि चुआंण से पानी निकालने के लिए भी महिलाओं को अपने बारी आने का इंतज़ार करना पड़ता है।करीब 25-30 घरों के आबादी के बीच पेयजल के लिए कोई हैंडपम्प या कूप न होने के चलते बस्ती के लोगों ने मिलकर बस्ती से करीब 500 मीटर दूर अजनिया बंधी के नीचे एक चुआंण बनाया है,घर की महिलाएं प्रतिदिन सुबह अपने अपने बर्तन के साथ चुआंण पर पहुंच जाती हैं तथा बारी बारी से लोटे से पानी निकालकर बड़े बर्तन में भरती हैं।बस्ती के रहवासी छोटेलाल,गम्भीरा, रामधारी,आनन्दकर,बलसुन्दर,दरबारी,रामनारायण,भीखू,नारद,सुखलाल इत्यादि का कहना है कि बरसात के दिनों को छोड़कर शेष दिनों में बस्ती के लोग पेयजल के लिए इसी चुआंण पर आश्रित रहते हैं,बरसात के दिनों में नाले में पानी भर जाने के कारण चुआंण भर जाता है और लोग एक किलोमीटर से भी अधिक दूर स्थित स्कूल के हैंडपम्प से पेयजल लाकर पीने को विवश होते हैं।चुआंण या नाले से पानी पीने की परंपरा इस गांव दशको पुरानी है,परन्तु समय के साथ अन्य बस्तियों में तो हैंडपम्प व कूप का निर्माण हो गया लेकिन इस बस्ती में अभी तक पेयजल की मुककम्मल व्यवस्था नही हो सकी है।बस्ती के लोगों ने पूर्ववर्ती सरकारों को कोषते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यप्रणाली से छुब्ध होकर इस बार हमलोगों ने मोदी जी के सांसद व विधायक को  जिताया था।चुनावों के दौरान भाजपा के नेताजी लोग भी हैंडपम्प लगवाने का आश्वाशन दे गए परन्तु चुनाव जीतते ही इन लोगों ने भी इस बस्ती को बिसार दिया।बस्ती के रहवासियों ने बताया कि पिछले साल गर्मी में ग्राम प्रधान द्वारा टैंकर से जलापूर्ति की जा रही थी जिससे कुछ दिनों तक राहत मिली थी परन्तु पेयजल की समस्या का कोई स्थायी समाधान नही होने से इस बस्ती के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि इस वर्ष अभी तक टैंकर का संचालन क्षेत्र के किसी भी गांव में शुरू नही हुआ है।बस्ती के लोगों ने पेयजल की समस्या की ओर जिलाधिकारी,सांसद व विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र हैंडपम्प स्थापना कराये जाने की मांग की है।अजनिया टोले पर हैंडपम्प की स्थापना हेतु पूर्व में कई बार लिखित व मौखिक रूप से जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है परंतु अभी तक कोई नतीजा नही निकल पाया है।मेरे स्तर से उक्त बस्ती में हैंडपम्प की स्थापना के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है-आंदोस बानो(ग्राम प्रधान गिधिया,चोपन,सोनभद्र)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *