Home > अवध क्षेत्र > डीएम तथा एसपी का बौनामऊ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण

डीएम तथा एसपी का बौनामऊ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर अपने नियमित संयुक्त रूप से भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के तहत बनाये गये आश्रय स्थल प्राथमिक विद्यालय बौनामऊ विकास खण्ड सि0 सरोसी का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी को उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति खण्ड विकास अधिकारी सि0 सरोसी श्रीमती साधना दीक्षित ने बताया कि गैर प्रान्तों से आये श्रमिको के लिये क्वॅारेटाइन किये जाने की व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय बौनामऊ मे की गई है। जिन प्रवासी श्रमिको की क्वारेटाइन का समय पूरा हो जाता है उन्हें खाद्यान किट देकर होम क्ॅवारंटाइन हेतु भेज दिया जाता है। सम्बन्धित श्रमिक के आवास के बाहर प्लायर चस्पा कराया जाता है। जिलाधिकारी हकीकत को परखने के लिये थाना गांव गये। अहमदाबाद से आये श्री सूरज के घर जा कर प्लायर चस्पा होने को देखा। उपस्थित ग्राम प्रधान से निगरानी समिति के कर्तब्यों एवं अधिकारों के बारे में पूछा तथा जिलाधिकारी ने कहा कि जितने प्रवासी होम क्वाॅरंटाइन है एएनएम तथा आशा बहु आदि कर्मी प्रत्येक दिन स्वास्थ्य परीक्षण एवं होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे। निगरानी समितियों के सदस्यों को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक दिन कम से कम एक घण्टे का समय अवश्य देगें। खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में बाहर से आये हुये प्रवासियों पर नजर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *