Home > अवध क्षेत्र > नशा मुक्त पर हुआ सार्वजनिक बैठक, का आयोजन

नशा मुक्त पर हुआ सार्वजनिक बैठक, का आयोजन

पत्रकार श्री प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट

तंबौर सीतापुर। रेडियंस इंटर कॉलेज के प्रांगण में सम्पन्न हुई । बताते चले कि नशा समाज को खोखला करते जा रहा है जो युवा शक्ति समाज के विकास में सहयोग व योगदान देना चाहिए वह युवा शक्ति आज नशे की एक बड़ी बीमारी में संलिप्त होती जा रही है इस सुलगते हुए विषय पर गम्भीरता से विचार कर समाज की युवा शक्ति को बचाने के लिए यह बैठक की गयी। इसके उपलक्ष्य में श्री खालिद गौरी ने कहा कि आज हमारे क़स्बे की लगभग 60 प्रतिशत युवा नशा करते है जिसका दुष्परिणाम हमारे सामने है हमे इस युवा शक्ति को नशा मुक्त कर राष्ट्र के विकास में लगाना है। मास्टर साबिर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे इस नशा मुक्त समाज बनाने की मुहिम में प्रशासन को हमे साथ मे लेकर उचित कदम उठाए जाए जब हम सफल हो पाए गे। इसके उपरांत मौलाना इकरार ने अपने विचार में यह बात कही कि हम सबको पान,पुड़िया ,सीक्रेट आदि छोड़ना होगा तभी हम इस मुहिम में सफलता को प्राप्त करेंगे। इस बैठक में हाजी अज़ीज़ अहमद गौरी, जाईंम खान सभासद,नूर आलम ,असद खान,खालिद गौरी , हाजी समून,पंकज , ललित अरक़म बेग, दिलनवाज़ गौरी, असद जावेद, जावेद,पूर्व सभासद,मौलाना नबीउद्दीन,डॉक्टर मोईद ,शेख अफ़ज़ल हुसेन आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *