Home > अवध क्षेत्र > मुख्यमंत्री के आदेशों को लगा रहे हैं पलीता

मुख्यमंत्री के आदेशों को लगा रहे हैं पलीता

जिलाधिकारी कार्यालय पर अपर SDM बलरामपुर दिया ज्ञापन
CMS जैदी की कई बार हो चुकी है पूर्व जिलाधिकारी से शिकायत
रिपोर्टर संदीप
बलरामपुर | ज्ञात हो कि कल कलवारी के पास हुए एक्सीडेंट में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू के ड्राइवर संदीप झा उर्फ छोटू तथा उनके साथी का एक्सीडेंट होने पर घंटों फोन करने के बावजूद भी नहीं पहुंची थी एंबुलेंस , तथा किसी तरह चिकित्सालय पहुंचने पर कई कमियां हुई उजागर भाजपा नेता अपूर्व सिंह तथा प्रधान संघ जिला प्रभारी सौरभ त्रिपाठी ,डब्बू मिश्रा आदि कई लोगों से इस भीषण गर्मी में लाइट सुविधा ना होने पर जनरेटर अस्पताल में न चलने से CMS से होती रही काफी बातचीत पर नहीं हुई कार्रवाई, वहीं भाजपा नेता अपूर्व सिंह ने बताया की चिकित्सा व्यवस्था जिले में चौपट है शीतल जल की जगह पर गरम पानी निकलता है तथा साफ-सफाई का नहीं रहता है ध्यान और गोंडा रेफर करने के लिए घंटों करनी पड़ी मशक्कत नहीं मिल सकी एंबुलेंस सुविधा मरीज घंटों तड़पता रहा इमरजेंसी वार्ड में, नहीं पहुंचे थे डॉक्टर, जिसको संज्ञान लेते हुए प्रधान प्रधान संघ प्रभारी सौरभ त्रिपाठी तथा भाजपा नेता चंद प्रकाश सिंह गुड्डू तथा सैकड़ों साथियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जिले में चरमराई चिकित्सा व्यवस्था के खिलाफ दिया ज्ञापन, प्रधान संघ जिला प्रभारी सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि अगर यह मामला इसी तरह चलता रहा तो जल्द ही अखिल भारतीय प्रधान संघ चिकित्सा व्यवस्था के बारे में आंदोलन छेड़ेंगे |
प्रधान संगठन ने बलरामपुर जिला चिकित्सालय में चरमराई चिकित्सा वयवस्था,तथा सीएमएस की मनमानी के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर भारी संख्या में पहुचकर अपर sdm को ज्ञापन दिया,और चेतावनी दी अगर कार्यवाही नहीं हुई तो प्रधान संगठन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा वैसे भी सीएमएस जैदी जनरेटर वयवस्था और अन्य मामलो में शिकायत पहले जिलाधिकारियो से हो चुकी है। प्रधान संगठन आज मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी कार्यालय पर अपर SDM बलरामपुर को भारी संख्या में पहुंचकर ज्ञापन दिया | ज्ञात हो कि कल कलवारी के पास हुए एक्सीडेंट में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू के ड्राइवर संदीप झा उर्फ छोटू तथा उनके साथी का एक्सीडेंट होने पर घंटों फोन करने के बावजूद भी नहीं पहुंची थी | इन सब को देखते हुए जब सत्ता आसीन बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष के मामले में प्रशासन का ये रवैया है तो आम आदमी का भगवान ही मालिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *