Home > अवध क्षेत्र > मऊ में सड़कों पर जल भराव तथा मरम्मत की समस्या वर्षों से

मऊ में सड़कों पर जल भराव तथा मरम्मत की समस्या वर्षों से

वीरेंद्र
मऊ – मऊ जिले का शान माने जाने वाला वह जगह मधुबन हैं जो शहीदों की धरती के नाम से जाना जाता है और मौजूदा सांसद हरिनारायण राजभर का भी यही थाना आता है। इन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया नीजि विद्यालय परऔर भाजपा की जबसे सरकार बनी है तब से सांसद समेत तमाम अधिकारी औचक निरीक्षण कर रहे है। किन्तु मुझे लगता है कि बारिश के समय में इस थाने का किसी ने निरीक्षण नहीं किया है।
मधुबन विधान सभा का दुर्भाग्य ही कुछ एैसा है कि दस साल तक बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे उमेश चन्र्द पाण्डेय जिनका दस साल में कोई जन सम्पर्क कार्यालय मधुबन में नहीं खुला किन्तु चुनावी कार्यालय जरूर खुलता है। ठीक इसी प्रकार इस बार के भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का भी यही हाल है कि कोई जन सम्पर्क कार्यालय मधुबन में नहीं खुला है। की यहाँ की जनता अपनी शिकायत अपने विधायक तक पहुचा सके।
मधुबन में सड़क तो बने लगभग तीन साल हो चुका है किन्तु अभी तक ना तो सड़क की पटरी बना और ना ही नाली पटरी ना बनने के कारण रोजाना गाड़ियों का जाम लगता है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ नाली नहीं बनने के कारण पानी का निकास नहीं हो पाता है। अगर यहाँ थोड़ा सा भी बारिश होता है तो पुरा पानी जाम हो जाता है। जिससे थाना और मेन सड़क के बीच में पानी भर जाता है और लोगों को थाने में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *