Home > अवध क्षेत्र > मैं हूँ हरदोई की जनता की बदौलत हूँ-नितिन अग्रवाल

मैं हूँ हरदोई की जनता की बदौलत हूँ-नितिन अग्रवाल

हरदोई। कल देर शाम समाजवादी पार्टी के सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने बिलग्राम चुंगी स्थिति अशोक गेस्ट हाउस पर एक विशाल कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी का यह प्यार और उत्साह देखकर सोचना पड़ता है कि चुनाव की शुरूआत कहां से की जाए। मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि आज जो कुछ भी मैं हूँ हरदोई की जनता की बदौलत हूँ। मेरी सरकार बनी मुझे भी मंत्री बनने का मौका मिला मैंने भी हरदोई के लिए ऐसी कोई योजना नहीं बनी जो हम हरदोई में न लेकर आए हो। हर योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने का काम किया।
विधायक ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार केन्द्र में भी है और उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है फिर विकास कार्य क्यांे नहीं हो रहे है। आठ महिने की सरकार मंे एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं कर पाए। भाजपा वाले बताये उनकी प्रदेश की जनता के प्रति क्या उपलब्धि है। प्रदेश की जनता बार-बार धोखा खाने वाली नहीं है, न ही आपके झूठे सपने देखने वाली है। भाजपा की सरकार में नौजवान बेरोगजार हो गए मंहगाई चरम सीमा पर पहुँच गई, मौंरग-बालू के दाम आसमान छू रहे है, गैस व पैट्रोल के दाम रोज बढ़ रहे है। आम आदमी मंहगाई की वजह से परेशान हो गया है। आज पूरा प्रशासन निरंकुश हो चुका है। मैं आप लोगो से यह अपील करने आया हूँ कि अब समय आ चुका है इन लोगो से बदला लेने का आप लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मुधर मिश्रा जी को इतने भारी मतों से जिता देना कि हरदोई जिले का नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा जाए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पार्टी प्रत्याशी मधुर मिश्रा,राम प्रकाश शुक्ला, हाजी वसीम अहमद सिद्दीकी, आदर्श दीपक मिश्रा, अमित बाजपेई, कमलेश अवस्थी, हाजी हनीज अंसारी, हाजी बाबू अली, मो0 खालिद, विश्व दीपक दीक्षित, नत्थू लाल, यासीन अली शाह, रानू गुप्ता, आरिफ खां शानू, दीपक मिश्रा, गोपाल वाल्मीकि, हबीब लिट्टे, मो0 अच्छन संजय कश्यप, अंकित अवस्थी, लंकेश कश्यप सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *