Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभिभावक संघ और स्कूल प्रबंधन की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभिभावक संघ और स्कूल प्रबंधन की बैठक संपन्न

हरदोई | जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभिभावक संघ तथा स्कूल प्रबंधन की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई
बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि जनपद में बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत किसी भी दशा में मानक पूर्ण न करने वाली स्कूल बसां को नही संचालित होने दिया जायेगा और न ही किसी स्कूल प्रबन्धन द्वारा यह दबाब बनाया जायेगा कि अभिभावक अमुक दुकान से कापी-किताबें अथवा वर्दी आदि क्रय करे।  ज्ञातव्य हो कि नवागन्तुक जिलाधिकारी के अभिभावक संघ द्वारा जिलाधिकारी से इस संबन्ध में शिकायत की गई थी। तद्क्रम में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबन्धकों से कहा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये शिक्षा को व्यवसाय के रूप में न लेकर सेवा भाव के रूप में लें। उन्होने कहा कि कोई भी नही चाहेगा कि उनका बच्चा किसी जर्जर बस में जाये। उन्होने सी0बी0एस0सी0 द्वारा जारी सर्कुलर में इंगित मानकों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही अभिभावकों की शिकायत के क्रम में कि विद्यालय प्रबन्धको द्वारा कापी-किताबें एवं वर्दी के क्रय हेतु अनुबन्धित दुकान हेतु दबाब डाला जाता है। यही नही प्रबन्ध तंत्र द्वारा प्रतिवर्ष पाठ्यक्रम एवं वर्दी को भी बदल दिया जाता है। जिलाधिकारी ने ऐसा न करने की हिदायत विद्यालय प्रबन्ध तंत्र को दी। फीस वृद्धि पर जिलाधिकारी ने बताया कि इसकी जांच करायी जा रही है। एक सप्ताह में इस संबन्धमें रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के परीक्षण उपरान्त अगली बैठक में निराकरण निकाला जायेगा। बैठक में गत दिवसों कराई गई स्कूल बसों की आकस्मिक जांच रिपोर्ट को संबन्धितों द्वारा प्रस्तुत किया गया।  बैठक में अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट मृत्युंजय राम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश व विवेक यादव, जिल विद्यालय निरीक्षक कमलाकर पाण्डेय सहित अभिभावक, विद्यालय प्रबन्ध तंत्र के संचालक आदि ने भाग लिया।बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि जनपद में बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत किसी भी दशा में मानक पूर्ण न करने वाली स्कूल बसां को नही संचालित होने दिया जायेगा और न ही किसी स्कूल प्रबन्धन द्वारा यह दबाब बनाया जायेगा कि अभिभावक अमुक दुकान से कापी-किताबें अथवा वर्दी आदि क्रय करे।  ज्ञातव्य हो कि नवागन्तुक से इस संबन्ध में  अभिभावक  संघ हरदोई द्वारा शिकायत की गई थी। तद्क्रम में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबन्धकों से कहा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये शिक्षा को व्यवसाय के रूप में न लेकर सेवा भाव के रूप में लें। उन्होने कहा कि कोई भी नही चाहेगा कि उनका बच्चा किसी जर्जर बस में जाये। उन्होने सी0बी0एस0सी0 द्वारा जारी सर्कुलर में इंगित मानकों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही अभिभावक संघ  की शिकायत के क्रम में कि विद्यालय प्रबन्धको द्वारा कापी-किताबें एवं वर्दी के क्रय हेतु अनुबन्धित दुकान हेतु दबाब डाला जाता है। यही नही प्रबन्ध तंत्र द्वारा प्रतिवर्ष पाठ्यक्रम एवं वर्दी को भी बदल दिया जाता है। जिलाधिकारी ने ऐसा न करने की हिदायत विद्यालय प्रबन्ध तंत्र को दी। फीस वृद्धि पर जिलाधिकारी ने बताया कि इसकी जांच करायी जा रही है। एक सप्ताह में इस संबन्धमें रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के परीक्षण उपरान्त अगली बैठक में निराकरण निकाला जायेगा। बैठक में गत दिवसों कराई गई स्कूल बसों की आकस्मिक जांच रिपोर्ट को संबन्धितों द्वारा प्रस्तुत किया गया।  बैठक में  जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना , अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट मृत्युंजय राम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश व विवेक यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक कमलाकर पाण्डेय तथा  विद्यालय प्रबन्ध तंत्र  आदि ने भाग लिया। अभिभावक संघ हरदोई की की तरफ  से  श्री  राकेश पाण्डेय, आमिर किरमानी , दानिश किरमानी , कुलदीप द्विवेदी , भरत पाण्डेय  तथा  अध्यक्ष  गोपाल द्विवेदी शामिल रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *