Home > अवध क्षेत्र > विकास खण्ड निघासन में गरीब कल्याण दिवस में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

विकास खण्ड निघासन में गरीब कल्याण दिवस में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

निघासन खीरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आज निघासन विकासखंड मैं गरीब कल्याण मिशन का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रहे निघासन विधानसभा 138 विधायक शशांक वर्मा जिन्होंने कृषि विभाग के कैंप का फीता काटकर उसका उद्घाटन किया विकास खण्ड निघासन में राज्य सरकार द्वारा आयोजित आजादी अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ , आवास योजनाएं , स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाओं का लाभ , बच्चों को पौष्टिक आहार व अन्य समुचित योजनाओं का लाभ स्टाल शिविर लगाकर व लोगों को उदभोदित किया गया तो वहीं विधायक शशांक वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी गरीब व सभी वर्गों को मिलना चाहिए वही बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने कहॉ कि जितनी योजना चल रही है उसका लाभ मिलेगा यही हमारी हमारी पहली प्राथमिकता है प्रयास रहेगा आजादी महोत्सव सरकार द्वारा लागू की दृष्टि का हिस्सा है जिसमें निम्न योजनाओं की भली भांति पुख्ता जानकारी दी जाती है इस कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्‍न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को लाभ दिया गया व लोगों ने जानकारी हासिल की इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र की ओर से वैक्सीनेशन का काम भी कराया गया जिसमें लगभत सत प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन भी लगवायी इस अवसर पर विकास खण्ड के आलाधिकारियों के साथ ही समूह की महिलाओं द्वारा जूते चप्पल ,तकिया आदि उपकरण बना कर दिखाये गये। व अंगबाड़ी कार्यक्रतियो को मोबाइल वितरण किया गया,किसानों को लाही मिनी किट वितरण किया गया,जानवरों के डॉ द्वारा मुर्ग़ा पालन बकरी पालन ,आदि जानकारी दी गयी इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले विकास खण्ड अधिकारी राकेश कुमार सिंह की विधायक जी द्वारा जम कर सराहना की गई इस अवसर मौजूद रहे। ग्राम रोजगार सेवक अमर प्रकाश शुक्ला आशीष कनौजिया संजय गुप्ता अनिल राज डॉक्टर लालजी पासी एडीओ पंचायत आवास लाभार्थी आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिक्षक गण आदि समस्त अधिकारीगण ब्लॉक स्टॉप नरेला में स्टाफ मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *