Home > अवध क्षेत्र > उप जिलाधिकारी ओपी गुप्ता ने रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

उप जिलाधिकारी ओपी गुप्ता ने रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

अवध की आवाज
निघासन खीरी । झण्डी चैकी प्रांगण में एस डी एम ओपी गुप्ता, सीओ प्रदीप कुमार वर्मा की अध्यक्षता में झण्डी चैकी प्रभारी राहुल सिंह गौर ने धर्मगुरुओं,सभ्रांत नागरिको के साथ रमजान को लेकर बैठक का हुआ आयोजन,बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना वायरस से बचाव पर भी हुई चर्चा। धर्मगुरु ने तरावीह की नमाज को घर मे पढ़ने की अपील की। ग्राम पंचायत, बरोठा ,बिनोरा ,मुड़ा बुजुर्ग, के सभी लोगो को एगठा कर रमजान को लेकर जागरूक किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस संकट की घड़ी में आप सभी लोगो का सहयोग चाहिए जिससे हम इस महामारी पर पूरी तरह कैंटोल कर सके अगर आप लोग अपने हिसाब से लोगो को समझायेगे तो वो घर पर ही रहकर नमाज अदा करेगे व कोई नियमो का उलंघन नही करेगा। इसके बात भी अगर कोई भी नियमो का उलाघन करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। अगर आप लोगो को कोई भी समस्या आती है। तो आप लोग सीधे आकर हम से सम्पर्क करे। और अफवाह बिल्कुल न फैलाये। अफवाहों से भी बचे इस दौरान मुड़ाबुजुर्ग मस्जिद के पेसेइमम, बरोठा मस्जिद पेसेइमम ,मिर्जागंज पेसेइमम बिनोरा ,झण्डी ,सभी पेसेइमम समस्त प्रधान,समानित लोग ,व सभी धर्मगुरु, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *