Home > अवध क्षेत्र > किसी बडे हादसे के इंतजार में प्रशासन

किसी बडे हादसे के इंतजार में प्रशासन

कानपुर नगर | सरकारी तंत्र इतना लापरवाही होता जा रहा है कि जनता की शिकायत पर कार्यवाही नही करता वहीं जब कोई बडा हादसा होता है कुछ समय में महज सख्ती भर दिखाता है और फिर सब वैसा ही चलता है। इसमें बडा कारण स्थानी थाना पुलिस होती है जो अपने क्षेत्र में विभिन्न अवैध धंधों को पनपाती है और उसके बदले मोटी रकम वसूलती है। वहीं अवैध धंधा करने वालो के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत लेकर इस लिए भी नही जाता है पुलिस उसकी सुनती नही, भगा देती है उल्टा अवैध धंधे करने वालो को बता देती है कि यह व्यक्ति शिकायत करने आया था और आफत आती है शिकायतकर्ता की। बीते 15 वर्षो से ग्वालटोली बाजार में अवैध गैस रिफलिंग का करोबार बडे पैमाने पर होता आ रहा है। अब हालत यह है कि दुकानो में जहां खुलेआम रिफलिंग होती है तो वहीं कई मकान ऐसे है जहां दर्जनो सिलेण्डरो का गोदाम बना है, रोज सैकडो छोटे सिलेण्डरो में गैस भरी जाती है। आमदनी का हाल यह कि एक किलो गैस 120 रू0 में बंेची जा रही है। गैस की बदबू के कारण लोगो का जीना मुहाल हो गया है वहीं हर समय किसी बडी दुघर्टना का अंदेशा भी बना रहता है। सूत्रों की माने तो पूरे ग्वालटोली क्षेत्र में जितनी जगह गैस रिफलिंग होती है उनका एक सरगना जो पुलिस का दलाल भी है वह सभी रिफलिंग करने वालो से पैसा एकत्र करता है और 25 हजार रू0 प्रति माह थाने पहुंचाता है। कई बार बडे अधिकारियों को लिखित शिकायत की जा चुकी है लेकिन जांच थाने स्तर से ही होती है और पुलिस हर बार अधिकारियों को गुमराह कर देती है। यदि अधिकारी औचक छापा डलवा दे तो सारी हकीकत सामने होगी। यदि समय रहते इस अवैध बढते हुए धंधे पर प्रशासन द्वारा लगाम न लगायी गयी तो क्षेत्र में कभी भी बडा हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *