Home > अवध क्षेत्र > तीसरे दिन भी अनिष्चित कालीन धरना जारी

तीसरे दिन भी अनिष्चित कालीन धरना जारी

8 मई तक नहीं हुई सुनवाई तो होगी महापंचायत-मो0 नसीर लाला
बराबंकी (आरएनएस)। भारतीय किसान यूनियन भानु का अनिष्चित कालीन धरना अमरून फूड बूचडखाने पर तीसरेे दिन भी जारी रहा। अभी तक जिला प्रषासन की ओर से कोई पहल नही की गयी है जिससे जिससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है जिसका प्रतिफल शासन को महापंचायत में देखने को मिलेगा। 8 मई तक नहीं हुई सुनवाई तो होगी महापंचायत। जिलाध्यक्ष मो0 नसीर लाला ने अमरून फूड बूचडखाने का मुद्दा कई बार उठाया है लेकिन प्रषासन ने कई ध्यान नही दिया। क्षेत्र कीे जनता अमरून फूड के प्रदूषण से काफी परेषान है इसके चारो तरफ आबादी है, पाॅलिटेक्निक जैसे स्कूल हैं, बूचडखाने का गन्दा पानी एवं खून रेठ नदी में छोड़ा जाता है जिससे पानी दूषित हो जाता है, जानवर तक पानी नही पीते। क्षेत्र में दुर्गन्ध और प्रदूषण से जनता काफी परेषान है। श्री लाला ने कहा अमरून फूड में बिना डाक्टरी परीक्षण के जानवर काटा जाता है। पड़वा के अलावा गाभिन भैंस, दूध देने वाली भैंसे आमतौर पर काटी जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमरून फूड्स द्वारा खाद्य प्रसंसकरण से कई बार अवैध तरीके से अनुदान प्राप्त किया है। जिला स्तर से टीम गठित कर जांच की जाए व इनके विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए इसके अलावा किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिले के कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष मो0 नसीर लाला एवं युवा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार वर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी की अगुवाई में तीन मई से अनिष्चित कालीन धरना आरम्भ कर दिया। अध्यक्ष मो0 नसीर लाला ने कहा यदि 8 मई तक कोई सही निर्णय नही लिया जाता तो होगी महापंचायत। जिसमे बाराबंकी के अलावा लखनऊ, सीतापुर के किसान भी शामिल होंगे। एक तरफ जहां सरकार द्वारा दुग्ध योजनाएं चलायी जा रही हैं वहीं दुधारू जानवरों को बिना परीक्षण के काटा जा रहा है। जिसकी सूचना जिला प्रषासन को दे दी गई थी। अध्यक्ष ने बताया कि धरना तब तक चलेगा जब तक कोई ठोस निर्णय नही हो जाता। धरने के दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रषासन की होगी। इस मौके पर मो0 नसीर लाला के अलावा विनोद, देषराज, सुभाष चन्द्र, सुजीत कुमार, राजेन्द्र तिवारी, षिवम तिवारी, गुड्डू यादव, कल्लू राम, विनोद, मुनीर, शैल कुमारी, अनीस, आषिक अली, कतलू, निर्मल कुमार, संगीता देवी, समी उल्ला, अब्दुल रहीम, दयाराम, सनी सिंह, अमरेष यादव, मो0 हसीन, मो0 सकील, दीनू यादव आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *