Home > अवध क्षेत्र > पाइप खुद तरस है पानी को लोगों का जीना मुहाल

पाइप खुद तरस है पानी को लोगों का जीना मुहाल

लखीमपुर खीरी | भीषण गर्मी में लोग सिर्फ पानी तलासते है प्रयास न बुझा ले और गर्मी से निजात पाने के लिए एक लोटा पानी शरीर पर डाल लें पर इसके पलट हाथीपुर उत्तरी में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।कस्बे में लगे दर्जनों हैंडपंप रिबोर मांग रहे हैंएतो वहीं कई मोहल्लो में हैंडपंपो की जरूरत है।पानी की समस्या सबसे अधिक कस्बे के हाथीपुर उत्तरी मोहल्ले में है।पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए मोहल्ले में लाखों रुपये की लागत का पाइप लगा दिया गया था लेकिन महीनों बीतने के बाद भी उस पाइप को पानी नसीब नही हुआ।पाइप के कारण लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पाइप के ऊपर से वाहन निकालना किसी मौत के मुह से गुजरने के जैसे से कम नही है। कई बार पाइप के कारण वाहन चालक गिर भी चुके हैं। हाँथ एपैर भी टूट चुके हैं। लेकिन वार्ड मेम्बर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे लोगों की समस्याओं से न उनका कोई वास्ता नहीं कोई सरोकार पानी के लिए लोग नही बल्कि पाइप ही तरस रहा है।जो अपनी किस्मत में आंसू बहा रहा है। महीनों से लगे पाइप में अभी तक पानी की सप्लाई नही हो सकी है।लोगो का कहना है जब अधिकारियों को पाइप में पानी नही देना है तो बेहतर होगा कि पाइप निकलवालें। बेपरवाह एरिया के अधिकारियों के खिलाफ नगर वासियो में आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *